Satyavan Samachar

अम्बेडकरनगर  2145 लाभाथियों का बनेगा पक्का घर !

सब ब्यूरो चीफ अश्वनी यादव अम्बेडकर नगर.

तेजी से काम कराकर उपभोग प्रमाण पत्र देने का निर्देश
अम्बेडकरनगर। शहरी 2145 गरीबों के पक्के आवास का सपना जल्द पूरा होने वाला है। जिला नगरीय विकास अभिकरण ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 2067 लाभार्थियों के खाते में डेढ़ लाख रुपये की दर से द्वितीय किस्त तथा 78 पात्रों के खाते में 50 हजार रुपये की दर से तृतीय किस्त का भुगतान किया है। सभी सात निकायों के पात्रों के में 31 करोड़ 39 लाख 50 हजार रुपये की रकम भेजी गई है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकार शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के पात्र परिवारों को पक्का आवास मुहैया करा रही है। दिसंबर माह के अंत तक 2145 पात्रों के पक्के आवास का सपना पूरा हो जाएगा। इनमें 78 पात्र ऐसे हैं जिन्हें अंतिम किस्त 50 हजार रुपये का भुगतान हुआ है। यह पात्र आने वाले कुछ ही दिनों में अपने पक्के आवास का सपना पूरा कर लेंगे।

2067 लाभार्थी ऐसे हैं जिन्हें द्वितीय किस्त के रूप में डेढ़ लाख रुपये का भुगतान किया गया है। उन्हें भी तेजी के साथ काम कराते हुए उपभोग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश है। एक दिन पहले डूडा की तरफ से अकरबरपुर नगर पालिका के 96, टांडा के 675, जलालपुर के 174, अशरफपुर किछौछा के 389, इल्तिफातगंज के 54, जहांगीरगंज के 299, राजेसुल्तानपुर के 380 पात्रों के खाते में द्वितीय किस्त की रकम भेजी गई है। इसके साथ ही 78 पात्रों को तीसरी किस्त उपलब्ध कराई गई है।

पात्रों ने जतायी खुशी
जलालपुर नगर की मीनाक्षी, टांडा नगर के गनपतिपुर के अवधराज, रेनू देवी आदि ने योजना के तहत धनराशि मिलने पर खुशी जतायी। कहा कि उन लोगों ने प्रथम किस्त का भुगतान मिलने के बाद बीम तक का काम पूरा करा दिया था। दूसरी किस्त मिलने का इंतजार कर रहे थे। पैसा खाते में आ गया है अब आगे का काम शुरू कराएंगे। पात्रों ने कहा कि उम्मीद है कि नए वर्ष में उन लोगों के पास भी अपना पक्का घर हो जाएगा।

तेजी से पूरा होगा आवास
पात्रों के खाते में रकम भेजने के साथ ही उन्हें तेजी से काम कराने व उपभोग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश है। समय समय पर स्थलीय निरीक्षण भी किया जा रहा है उपभोग प्रमाण पत्र देने के बाद ही अगली किस्त का भुगतान किया जाएगा।
-बीना सिंह, अधिशासी अधिकारी अकबरपुर

Shashank Yadav
Author: Shashank Yadav

Read More

भारतीय हॉकी टीम की ऐतिहासिक विजय पर सीएम योगी ने दी बधाई !!

भारतीय हॉकी टीम की ऐतिहासिक विजय पर सीएम योगी ने दी बधाई एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में मिली खिताबी जीत को सीएम ने बताया अद्भुत, असाधारण, अतुल्य इतिहास रचने वाली भारतीय टीम के हर सदस्य का किया अभिनंदन, की इतिहास गढ़ते रहने की कामना लखनऊ, 17 सितंबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एशियन चैंपियंस हॉकी प्रतियोगिता में

Read More »

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा ??

लखनऊ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि बुलडोजर कार्रवाई असंवैधानिक है। हम सुप्रीम कोर्ट को बधाई देते है। आभार प्रकट करते है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उम्मीद है कि बुलडोजर कार्रवाई हमेशा के लिए बंद हो जाएगी। अखिलेश यादव ने कहा कि न्याय के

Read More »

शहरी क्षेत्रों को हरा-भरा करने के लिए “उपवन योजना” की शुरुआत करने जा रही योगी सरकार !

योगी सरकार मियावाकी तकनीक से काशी में प्राकृतिक ऑक्सीजन बैंक कर रही विकसित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कंचनपुर और सारंग तालाब के पास 148 पौधे लगाकर “उपवन योजना” का करेंगे शुभारंभ दोनों स्थानों पर लंबी आयु वाले पौधे लगाकर सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड और मालियों की होगी तैनाती 1 एकड़ भूमि पर पौधरोपण के साथ

Read More »

लड़की को अगवाकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार !

थाना जहानागंजः लड़की को अगवाकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार पूर्व का विवरण- अवगत कराना है कि दिनांक 11/09/24 को वादिनी मुकदमा थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ ने थाना जहानागंज पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 10.09.24 को समय करीब 6.30 बजे सुबह अभियुक्त अभिषेक चौधरी पुत्र सरयू चौधरी बेगूसराय बिहार द्वारा वादिनी की लड़की उम्र

Read More »