संवाददाता – रजनीश कुमार :
आज सम्पूर्ण समाधान दिवस अजीतमल के सभागार में संपन्न हुआ। आज समाधान दिवस में 54 सीखने प्राप्त हुई जिसमें से 08 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। तहसील अजीतमल के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में आज समाधान दिवस संपन्न हुआ। मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए की शिकायत का निस्तारण शिकायतकर्ता को बिना बताए ना किया जाए। बिना बताए शिकायत करने से शिकायतकर्ता दोबारा घूमता रहता है इसी वजह शिकायते समाधान दिवस में निरंतर बढ़ती रहती हैं। आज समाधान दिवस में राजस्व की 27 शिकायते,पुलिस की 11शिकायते ,ब्लॉक की 11 शिकायते,विद्युत विभाग की 11 शिकायते,पूर्ति निरीक्षक की 02 शिकायते और नगर पंचायत की 01 कुल 54 शिकायते प्राप्त हुई। आज एक शिकायत इस्लामनगर बाबरपुर कस्बा से सामने आई जिसमें पीड़ित के पास उप जिला अधिकारी द्वारा आदेश होने के बाद भी प्रधानमंत्री आवास को रुकवाया गया। जबकि पीड़ित की पुत्री की शादी 15 दिसंबर को है महज 13 दिन बचे हैं। जबकि पीड़ित के मकान पर आधी शटरिंग लगी हुई है। पीड़ित का आरोप है कि विपक्षीगढ़ के साथ एक कथा कथित पत्रकार कुछ चंद पैसों के लिए गरीब को परेशान करने में लगे हुए हैं।