Satyavan Samachar

जोधपुर के घी से होगी रामलला की महाआरती,अयोध्या आएगा 600 किलो घी,देव दीपावली पर आए 108 कलश

सुधिर सिंह राजपूत औरैया ..

अयोध्या।रामनगरी अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बन कर तैयार हो चुका है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को मंदिर के गर्भ गृह में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। राम मंदिर में रामलला की पहली आरती जोधपुर के घी से की जाएगी।सोमवार को राजस्थान के जोधपुर से 600 किलो देशी घी रामनगरी अयोध्या भेजा गया है।यह घी 108 स्टील के कलश में भरकर भेजा गया है। प्राचीन तरीके से सुसज्जित 11 बैलगाड़ी में इसे रवाना किया गया है। बैलगाड़ियों को रथों का रूप दिया गया है। इन्हें रवाना करने से पहले सभी कलश की आरती उतारी गई।

इस रथ के साथ जोधपुर से कई रामभक्त भी रामनगरी अयोध्या के लिए रवाना हुए। रथ में 108 कलश के साथ 108 शिवलिंग भी रखे गए हैं।साथ ही भगवान गणेश, रामभक्त हनुमान की प्रतिमाएं भी रखी गई हैं। रथ रवाना होने से पहले मौके पर मौजूद भक्तों ने घी के कलश की आरती की। देव दीपावली के दिन सोमवार को शुभ मुहूर्त में जोधपुर के बनाड़ स्थित श्रीश्री महर्षि संदीपनी राम धर्म गौशाला से घी भेजा गया है।रथों के साथ गौशाला के महर्षि संदीपनी महाराज भी रामनगरी अयोध्या के लिए रवाना हो गये।

बता दें कि जनवरी 2024 में रामलला राम मंदिर में विराजेंगे। रामलला की आरती और हवन में श्री श्री महर्षि संदीपनी राम धर्म गौशाला में तैयार घी का इस्तेमाल किया जाएगा।गौशाला से 11 विशेष रथ रवाना किए गए हैं। इन रथों को गौशाला में ही 6 महीने से तैयार किया जा रहा था। हर रथ पर 3.5 लाख रुपए की लागत आई है।यह घी खास तौर से रामलला की पहली आरती और हवन के लिए ही 9 साल से तैयार करके इकट्‌ठा किया जा रहा था। महर्षि संदीपन महाराज ने 9 साल पहले संकल्प लिया था कि अयोध्या में जब भी राम मंदिर बनेगा, उसके लिए शुद्ध देसी गाय का घी वो अपने यहां से लेकर जाएंगे। राम मंदिर में उसी घी से मंदिर की अखंड ज्योत को प्रज्जवलि किया जाएगा।मंगलवार सुबह 9 बजे आरती के बाद जोधपुर की सड़कों पर रथों की शोभायात्रा निकली। इसके बाद 5 ट्रकों में सभी रथों को लोड कर पाली के लिए रवाना किया।कई शहरों में इसी तरह शोभायात्रा करते हुए ये रथ लगभग एक महीने में रामनगरी अयोध्या पहुंचेंगे।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

वाराणसी : T-20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी करेगा गंजारी क्रिकेट स्टेडियम!

सीएम योगी ने दिया निर्देश अप्रैल 2026 तक पूरा हो स्टेडियम का निर्माण वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार शाम वाराणसी के गंजारी में निर्माणाधीन

Read More »

होली के त्योहार को प्रेम पूर्वक मनाने और शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु एक जागरूकता बैठक का आयोजन !

उन्नाव- कोतवाली अजगैन के अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत सिंघनापुर के मजरा भिखारी खेड़ा में होली के त्योहार को प्रेम पूर्वक मनाने और शांति व्यवस्था बनाये

Read More »

सीतापुर में पत्रकार की हत्या का विरोध,डीएम को दिया ज्ञापन, दोषियों को फांसी देने की मांग, जनपद में हो रहे पत्रकारों के उत्पीड़न को लेकर की वार्ता !

पत्रकारों का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो संगठन को लेकर सड़कों पर लड़ेंगे लड़ाई__शैलेंद्र त्रिपाठी अम्बेडकरनगर सीतापुर जिले में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या के

Read More »