सुधीर सिंह ब्यूरो रिर्पोट:
औरैया अजीतमल।।पीड़ित महिला रिपोर्ट लिखाने आई अजीतमल थाने में लिखित तैयारी दी है। पीड़ित महिला दर-दर भटक रही है प्रशासन से कोई उम्मीद की किरण नहीं दिखाई दे रही है पीड़ित महिला दर-दर भटक रही है और काफी डरी हुई है प्रशासन ने भी मुख मोड़ लिया है अपना क्या प्रशासन आंखों में पट्टी बांधकर और कान बंद कर कर सो गया है पीड़ित महिला अजीतमल थाने में रिपोर्ट दर्ज करा कर अपना न्याय मांग रही है!
जबकि पीड़ित महिला का कहना है पूजा देवी एवं माधुरी देवी पिता तेजराम निवासी बिधूना क्षेत्र के ग्राम पट्टी के पुरआ का निवासी है। महिला ने आरोप लगाया है की पूजा देवी एवं तेजराम उनके पुत्र आए दिन मारपीट जबकि 20 11 2023 को दबंग के द्वारा हद ही पर हो गई इतना पीड़ित महिला को मारपीट की हाथ पैरों में इतना मरा हुआ है काफी छोटे आई हुई है और काफी ब्लड भी निकला हुआ है।
21 11 2023 को प्रार्थना पत्र देकर अजीतमल कोतवाली में दिया था !अभी तक प्रशासन की तरफ से पीड़ित महिला को कोई न्याय नहीं मिला है क्या सरकार में इस प्रशासन का यही रवैया रहेगा !सरकार मिशन शक्ति नारी सुरक्षा का अभियान चला रही है यही नारी सुरक्षा का अभियान है
दर-दर भटकती पीड़ित महिला कोई प्रशासन से न्याय नहीं मिल रहा है दबंगई से मारपीट करने वाले हौसले बुलंद हो रहे हैं क्या प्रशासन से उम्मीद की जाए की लंबी सांस डकार कर बैठ हुए हैं। बहादुरपुर ऊंचा चौकी का मामला है यह। जबकि पूजा देवी और उनके पिता तेजराम और उनके पुत्र अमित गुंडागर्दी के नाम पर आए दिन बच्चों को धमकियां देते हैं
पीड़ित महिला का कहना है कि प्रशासन से बाहर लगाई है कि मुझे न्याय मिले और मेरे बच्चों की सुरक्षा की जाए जिसके कारण दबंग काफी खुलेआम दबंगई कर रहे हैं
पूजा देवी एवं माधुरी अपने पिता तेजराम पुत्र अमित कुमार बिधूना के रहने वाले हैं पट्टी के पूर्व का रहने वाला है तेजराम और माधुरी देवी!