Satyavan Samachar

प्रधान सचिव का नहीं हो रहा दीदार। कौन जिम्मेदार!

सुधीर सिंह ब्यूरो रिर्पोट:

औरैया-प्रधान सचिव का नहीं हो रहा दीदार। कौन जिम्मेदार,ग्राम पंचायत में योगी सरकार के अरमानों पर पानी फेर रहें पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान।पंचायत घरों में लटकते ताले, सार्वजनिक शौचालय की सुविधा मिलने के लाले।पीएम के स्वच्छ भारत मिशन अभियान पर लग रहा पलीता।अधिकारी और कर्मचारी , सचिव, प्रधान मिलकर लगा रहे पलीता। ग्राम पंचायत में बदहाल पड़ा है सार्वजनिक शौचालय। सालों से खराब पड़ी शौचालय की समर। टूटी-फूटी पड़ी शौचालय की सीटे। भाग्यनगर विकासखंड में शौचालय के धन में हुआ बंदरबांट।सार्वजनिक शौचालय में वर्षो से ताला।स्वच्छ भारत मिशन में हुआ था निर्माण।भुगतान के बाद भी नहीं पूरा हुआ शौचालय का काम। ग्राम पंचायतवासी शौच क्रिया के लिए खेतों में जाने पर मजबूर। भाग्यनगर विकास खंड के फतेहपुर रामू ग्राम का पूरा मामला।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

उत्तर प्रदेश शासन, प्रमुख सचिव नगर विकास व पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा की गई समीक्षा बैठक ।

महाकुम्भ-2025 के सकुशल एवं निर्विघ्न आयोजन के दृष्टिगत आज दिनांक 16.01.2025 को मेला प्राधिकरण स्थित आई0सी0सी0सी0 सभागार में मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन, प्रमुख सचिव नगर विकास व पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा समीक्षा बैठक की गई। सर्वप्रथम महाकुम्भ में ड्यूटी हेतु लगे समस्त पुलिस बल को पौष पूर्णिमा एवं प्रथम अमृत स्नान मकर संक्रांति

Read More »

दमोह जिले के जबेरा जनपद पंचायत के ग्राम हरदुआ खुर्द से ग्राम सुरई तक बनाई गई लोक निर्माण विभाग द्वारा 2200 मीटर की सड़क में भारी भ्रष्टाचार की जांच के लिए कलेक्टर को आवेदन।

जिला दमोह /मध्य प्रदेश जबेरा जनपद-: पंचायत के ग्राम हरदुआ खुर्द से सुरई तक वर्ष 2024 25 में लोक निर्माण विभाग द्वारा 2200 मीटर की पक्की सड़क बनाई गई है 7 जनवरी 2025 को जनपद उत्पाद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुजान सिंह ने सड़क का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान बहुत सी कमियां सामने आई मुश्किल से

Read More »

16 धार्मिक शहरों में पूरी तरह बंद होंगी शराब की दुकान, बेचने पर सजा अभी 20 जिलों में नर्मदा किनारे से 5 किमी दायरे में लागू है शराब बंदी ?

भोपाल /मध्य प्रदेश भोपाल. :-उज्जैन और महेश्वर समेत 16 धार्मिक शहरों में मोहन सरकार पूरी तरह शराबबंदी करने जा रही। नई शराब नीति में इसका प्रावधान होगा। इसके बाद ऐसे शहरों की सीमा में नई दुकानें नहीं खुलेंगी। पुरानी दुकानों को भी बंद कराया जाएगा। बाहर से लाकर शराब बेचने वालों को जेल जाना पड़

Read More »

केरला एक्सप्रेस में मिला नोटों से भरा बैग,

आगरा केरला एक्सप्रेस में मिला नोटों से भरा बैग, बैग के साथ एक मोबाइल फोन भी, मिला  बैग को खोलने पर बैग में मिले 25 लाख रुपए , बैग के अंदर है 500 के नोटों की गड्डियां , बैग मिलने के बाद कोई यात्री नहीं आया सामने , आगरा कैंट जीआरपी की स्कॉर्ट टीम को

Read More »