Satyavan Samachar

औरैया थाना सहार पुलिस गौहत्या के अभियोग में वांछित रु0 5000 के इनामिया अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-

अधीक्षक औरैया द्वारा गोवंश की हत्याओं पर अंकुल लगाये जानें हेतु जनपद में चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 27/10/2023 को मुखविर की सूचना पर ग्राम शहवाजपुर तिराहे से गोवंश के 50 किग्रा मांस के साथ अभियुक्त जिव्रायल पुत्र हाजीवक्स थाना सहार जिला औरैया को गिरफ्तार थाना सहार पर मु0अ0स0 142/2023 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 पंजीकृत कराते हुए विधिक कार्यवाही कर अभि0 उपरोक्त को जिला कारागार इटावा भेजा गया तथा दौरानें विवेचना अभि0 इमरान पुत्र जिब्रायल निवासी ग्राम गोपालपुर थाना सहार जिला औरैया का नाम प्रकाश में आया। जिसकी गिरफ्तारी हेतु थाना स्थानीय से लगातार दबिस दी गयी किन्तु अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी होने के कारण लगातार पुलिस से बचते हुए फरार चल रहा था। श्रीमान पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा अभियुक्त इमरान उपरोक्त को 5000/-रु0 की धनराशि का इनामिया अपराधी घोषित करते हुए थाना स्थानीय पर गिरफ्तारी करने हेतु टीम घटित की गयी। श्रीमान पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दिगम्बर कुशवाह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी विधूना श्री अशोक कुमार के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष श्री कालीचरन सिंह मय हमराहियान में रोकथाम जुर्म जरायम व तलाश वांछित/वारण्टी/इनामिया अपराधी व संदिग्ध व्यक्ति /वाहन चैकिंग के दौरान पटना नहर पुल पास से इनामिया अभियुक्त इमरान पुत्र जिब्रायल निवासी ग्राम गोपालपुर थाना सहार जिला औऱैया उम्र करीब 23 वर्ष को मय एक अदद तमंचा 12 वोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 वोर नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 150/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सहार जिला औऱैया पंजीकृत कराते हुए विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त उपरोक्त को मा0न्यायालय औरैया भेजा गया ।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

साली को चाट खिलाने पर ससुर ने बीच बाजार में की जमकर पिटाई !

मैनपुरी में साली को चाट खिलाने पर एक व्यक्ति ने अपने दामाद की पिटाई कर दी। भरे बाजार उसे चप्पल और जूतों से पीटा। उसने अपने दामाद और छोटी बेटी को बाजार में एक साथ चाट खाते देख लिया। लड़ाई देख मौके पर आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। किसी तरह लोगों ने

Read More »

मथुरा की DPRO किरण चौधरी को एंटी करप्शन टीम ने रँगे हाथों पकड़ा !

Big.breking- मथुरा की DPRO किरण चौधरी को एंटी करप्शन टीम ने रँगे हाथों घूस लेते हुए पकड़ा लखनऊ की टीम ने की कार्यवाही डीपीआरओ किरण चौधरी के आवास इंद्रप्रस्थ से एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा लाखो रूपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया ! रिपोर्ट अखिलेश कुमार यादव आगरा .. Author: Prashant Yadav

Read More »

लखनऊ- यूपी के 2 IPS समेत 16 अधिकारी सूचीबद्ध, सभी अधिकारी केंद्र सरकार से हुए सूचीबद्ध।

 एडीजी सुजीत पांडे केंद्र सरकार से इंपैनल हुए, अशोक मुथा जैन भी केंद्र सरकार से सूचीबद्ध, संदीप राय राठौर, जीतेंद्र कुमार केंद्र से सूचीबद्ध , नीरजा गोटरू राव, मानविंदर सिंह भाटिया सूचीबद्ध, आरपी राव कोचे, जाकी अहमद केंद्र से इंपैनल, गरिमा भटनागर, काला रामचंद्र केंद्र से सूचीबद्ध हुए, सुजीत पाण्डे, आर मालाविजी, वी के चौबे

Read More »

सोनभद्र में दर्दनाक हादसा, महाकुंभ जा रही कार को ट्रेलर ने मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत।

यूपी के सोनभद्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली में वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर रविवार की शाम साढे़ सात बजे ट्रेलर और कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार सहित छह लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल

Read More »