Satyavan Samachar

राष्टीय विमुक्त घुमंतू जनजाति महासभा उo प्रo

राष्टीय विमुक्त घुमंतू जनजाति महासभा उo प्रo समाज एवं बारहा समाज के नौजवानों को संदेश सम्मानित क्रांतिकारी साथियों आज हमारे समाज की स्थिति बहुत ही दयनीय है जिसके लिए हमें सबको चिंता का विषय है आज हमारे समाज के नौजवान कुंभकरण की नींद सोए हुए हैं हालात समाज के बहुत खराब हैं आज हमारा सामाज अन्य समाज की अपेक्षा शैक्षिक राजनीतिक आर्थिक रूप से अत्यंत पिछड़ा है हमारे समाज के लोगों को इस बात की फिक्र और चिंता नहीं है कि हमें भी अपने समाज के लिए कुछ रचनात्मक कार्य करने चाहिए समाज की दुर्दशा बुरे लोगों से नहीं है लेकिन समाज की दुर्दशा समाज के अच्छे पढ़े-लिखे नौजवान युवाओं के निष्क्रिय होने के कारण है समाज का सर्वांगीण विकास करने के लिए हमारे नौजवान युवाओं को आगे आना होगा तभी हमारे समाज के बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा अगर हमारे समाज के नौजवान युवा यदि मन से संकल्प कर लें तो निश्चित ही हमारे समाज में भी एक अच्छा बदलाव आएगा लेकिन किसी को कोई भी परवाह नहीं है जो मरता है वही रोता है यह हाल हो गया है हमारे समाज के लोगों के नौजवानों का हम सब का यह दायित्व एवं कर्तव्य भी बनता है कि जिस कौम में हमने जन्म लिया है अर्थात जिस कौम से हमारी पहचान है जिस काम में हमारा पालन पोषण हुआ है क्या हमारा यह फर्ज एवं धर्म नहीं बनता है कि हमें भी उसे कॉम के लिए कुछ अच्छा रचनात्मक कार्य करना चाहिए मेरा सभी नौजवान युवा पीढ़ी से अनुरोध है कि अपने समाज को संगठित करें और बुराइयों से बचने के लिए उन्हें प्रेरित करें एक ऐसा माहौल तैयार करें जो समाज की तरक्की का रास्ता प्रशास्त्र हो ऐसा भाईचारा मानव मिलन संगम सदभावना का गठन हो जिसमें जाति धर्म संप्रदाय दूर-दूर तक कोसों नजर ना आए समाज को जरूरत है अच्छी शिक्षा की अच्छे रोजगार की इसके लिए कोई ठोस कदम उठाएं मेरा सभी नौजवान युवाओं से भी अनुरोध है नशा से दूर रहे क्योंकि नशा नाश की जड़ है समाज में एक जुटता बनाएं और समाज के हर उस कार्य में तन मन धन से सहयोग करें जिसमें समाज की तरक्की हो समाज की लड़ाई झगड़ा वाद विवाद को आपसी सुलह से निपटाएं थाने पुलिस अदालत मुकदमा बाजी से बच्चे क्योंकि इन सबसे कभी लोगों को न्याय नहीं मिलता है सिर्फ आप लोगों का शोषण हो सकता है अतः मेरा निवेदन है समाज को जागृत करें धन को हमेशा अच्छे कार्यों में ही खर्च करें समाज या समाज के संगठन की मीटिंग जहां भी हो सूचना मिलने पर ज्यादा से ज्यादा इकट्ठे होने का प्रयास करें तभी हमारी एकता हो सकती है जो समाज। अपने समाज के संगठनों की मीटिंग में ज्यादा से ज्यादा इकट्ठे होते हैं उसी समाज की राजनीतिक रूप से लोकतंत्र प्रणाली में मान सम्मान प्राप्त होता है राजनीतिक पावर भी आज के समय में सबसे बड़ा पावर है जिस समाज या कौम के पास राजनीतिक पावर या संगठन का पावर है तो उसे समाज का कोई भी शोषण या उस समाज के साथ कोई अत्याचार नहीं कर सकता है इसलिए आप सभी एकजुट रहे उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय विमुक्त घुमंतू जनजाति महासभा उ प्र संगठन के माध्यम से भूले भटके वंचित शोषित पिछड़े दलित लोगों को जोड़कर उनके कल्याण का प्रयास किया जा रहा है अतः आप सब लोगों से अनुरोध हैं इस संगठन से जुड़े और संगठन के माध्यम से अपनी एकता की ताकत को मजबूत करें आने वाला समय आप सबका भी होगा इस संगठन के माध्यम से सभी जाति धर्म संप्रदाय के लोगों को भाईचारा बनाकर आपसी सामंजस बनाकर कल्याण करने के लिए प्रयासरत है देश का यह एक ऐसा संगठन है जो बिना भेदभाव के मानवता इंसानियत के नाते सभी वर्गों के लिए कार्य कर रहा है आप सबका भी यह धर्म बनता है इस संगठन को सहयोग और सपोर्ट करें
मां महेंद्र सिंह नायक
प्रदेश अध्यक्ष उ प्र
राष्ट्रीय विमुक्त घुमंतू जनजाति महासभा उ प्र

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा में बैठने वाला साल्वर व अभ्यर्थी दोनों गिरफ्तार !

आजमगढ़ थाना-कोतवालीः-फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा में बैठने वाला साल्वर व अभ्यर्थी दोनों गिरफ्तार पूर्व की घटना/इतिहासः- प्रोफेसर अफसर अली (केन्द्राध्यक्ष) प्रिंसिपल शिब्ली नेशनल कालेज आजमगढ़ द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि शिब्ली नेशनल कालेज परीक्षा केन्द्र में संचालित की जा रही UPCCSCR : 2024-25 परीक्षा में दिनांक 04-01-2025 को प्रथम पाली की परीक्षा में कक्ष

Read More »

जयमाल लेकर खड़ा रह गया दूल्हा, बाथरूम के बहाने दुल्हन ने कर दिया ऐसा कांड !

गोरखपुर। सीतापुर जिले से शादी करने आया दूल्हा जयमाल लेकर खड़ा रह गया और दुल्हन बाथरूम के बहाने गहने लेकर भाग गई। शुक्रवार को खजनी के भरोहिया मंदिर में शादी करने के लिए दूल्हा और दुल्हन पक्ष पहुंचे थे। अचानक दुल्हन के भागने के बाद दूल्हा व उसका परिवार सदमे में आ गया। खजनी कस्बे

Read More »

शक्तिपुत्र जी महाराज एवं माता भगवती की आदिशक्ति जगदंबा जी की असीम कृपा से मासिक महाआरती संपन्न हुई ?

जिला दमोह/जबेरा मध्य प्रदेश जनपद जबेरा:-श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के निर्देशन में हर माह की भांति इस माह के प्रथम रविवार में जबेरा की कृषि उपज मंडी में मासिक महाआरती का क्रम हुआ आरती का संचालन कु. प्रतिभा ठाकुर ने किया आरती के दो दो मिनट के मां गुरुवर जी के जयकारे दीपक सिंह जी

Read More »

आलोक यादव बने छात्र सभा के प्रदेश सचिव !

मार्टीनगंज (आजमगढ़) मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के सोहौली गांव निवासी आलोक यादव को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से प्रदेश अध्यक्ष श्याम पाल की संतुष्टि से आलोक यादव को छात्र सभा का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है आज उनके आवास पर समाजवादी पार्टी के रामचेत यादव अरविंद कश्यप ललित राजभर दीपचंद

Read More »