Satyavan Samachar

महिला के गर्दन पर खड़े होकर तंत्र साधना से हुई मौत तांत्रिक ने कहा 7 दिन में कर दूंगा जिंदा !

इटावा: महिला के गर्दन पर खड़े होकर तंत्र साधना से हुई मौत तांत्रिक ने कहा 7 दिन में कर दूंगा जिंदा 24 घंटे तक शव के साथ रहा परिवार तंत्र मंत्र के चक्कर में महिला को मार डाला फिर किया जिंदा करने का दावा 24 घंटे तक परिवार ने बेटी के मृत शरीर के जिंदा होने का इंतजार ,ऐसा तांत्रिक जिसने बातों बातों में कर दी एक हत्या !

इटावा में तंत्र-मंत्र में एक महिला की हत्या कर दी गई तांत्रिक उसके गले में पैर रख साधना करने का नाटक करता रहा जब महिला बेसुध हो गई, तो पाइप से पीटकर उसकी हत्या कर दी इसके बाद उसने परिवार से दावा किया कि 7 दिनों में वह महिला को जिंदा कर देगा। शव को फ्रीजर में रख दो। फिर तांत्रिक फरार हो गया।

तांत्रिक की बातों में आकर परिवार 24 घंटे तक महिला की डेडबॉडी के साथ कैद रहा। इसके बाद जब परिजनों को यह एहसास हो गया कि अब महिला जिंदा नहीं हो सकती, तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी रविवार देर रात मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरा नजारा देखा, तो उसके होश उड़ गए मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने कई एविडेंस कलेक्ट किए ।

मामला थाना कोतवाली क्षेत्र के पथवारिया मोहल्ले का है यहां रिटायर्ड टीचर सुरेश सक्सेना के घर से उनकी 40 साल की बेटी प्रिया सक्सेना की डेडबॉडी मिली है सुरेश और उनकी पत्नी रानी सक्सेना ने ही पुलिस को बेटी की मौत की सूचना दी इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।

महिला की हत्या की खबर सुनते ही नायब तहसीलदार और पुराना शहर चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे देखा तो मौके पर तंत्र-मंत्र का सामान पड़ा था घर के पूजा वाले कमरे में एक तख्त पर प्रिया की डेडबॉडी पड़ी हुई थी इसके साथ तंत्र-मंत्र किया गया था। इस दौरान प्रिया के माता-पिता ने वो पाइप भी दिखाया, जिससे प्रिया को यातनाएं दी गई थीं।

महिला के शव का पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया फिर प्रिया के घरवालों से घटना के बारे में डिटेल में जानकारी ली इधर, प्रिया की मौत की खबर सुनते ही उसके पड़ोसियों की भीड़ लग गई पुलिस ने पड़ोसियों से पूछताछ की, तो पता चला कि प्रिया कई दिनों से बीमार थी वो घर से बाहर नहीं निकलती थी। उसकी दवा भी चल रही थी।

प्रिया की मां रानी ने पुलिस को बताया, “एक तांत्रिक को हमने बेटी के भले के लिए दिखाया था। वो शनिवार की शाम को हमारे घर आया इसके बाद उसने कई बार बेटी को मारा वो बेटी की गर्दन पर खड़ा हो गया था। पाइप से बेटी को मारता-पीटता रहा।”

रानी ने कहा, “हमने सोचा बेटी हमारी ठीक हो जाएगी, तो उस बाबा के कहने पर आ गए उसने दो सप्ताह पहले भी हवन किया था। तब भी उसने बेटी के साथ मारपीट की थी। तांत्रिक बाबा ने कहा था कि तुम्हारी बेटी पर भूत-प्रेत का साया है फिर उसने शनिवार को दोबारा पूजा-पाठ करने की बात कही थी फिर वो शाम को आया, उसने बेटी के साथ तंत्र-मंत्र किया कल से ही मेरी बेटी तख्त से नहीं उठी है प्रिया के पिता सुरेश ने कहा, “बेटी की शादी 6 पहले फतेहपुर में हुई थी कुछ समय बाद लड़ाई-झगड़ा होने लगा, तो वो ससुराल से मायके में आ गई। वो हमारे साथ ही रहती थी कुछ समय से बीमार चल रही थी, तभी एक तांत्रिक हमारे संपर्क में आया उसने मेरे घर में और मेरी बेटी पर बुरी हवाओं का साया होने की बात बताई थी।”

सुरेश ने कहा, “तांत्रिक ने कहा था कि नवरात्रि के समय घर में हवन पूजन करेगा, तो बेटी ठीक हो जाएगी इसके बाद वह शनिवार को घर आया और बेटी को मारते-पीटते तंत्र क्रिया करने लगा उसके बाद तांत्रिक वहां से चला गया उसने कहा था कि 7 दिनों में बेटी पूरी तरह ठीक हो जाएगी 24 घंटे तक मेरी बेटी को होश ही नहीं आया इसके बाद हमने पुलिस को सूचना दी हमारी बेटी की मौत की वजह तांत्रिक है उसने हमसे कहा था कि बेटी की शव को रखने के लिए एक फ्रीजर भी मंगवा लो !

ब्यूरो रिपोर्ट इटावा :

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

नहाते समय 35 वर्षीय युवक की तालाब में डूबने से हुई मौत।

दीदारगंज-आज़मगढ़ स्थानीय थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव निवासी तबरेज अहमद उर्फ रईस 35 वर्ष पुत्र परवेज सोमवार की दोपहर में बगल के गुवाई गांव स्थित पोखरे में नहाने चला गया। पोखरे में पानी अधिक होने के कारण युवक डूब गया। पोखरे पर खेल रहे बच्चों ने शोर मचाया तो आस पास के लोगो ने पहुंचकर

Read More »

पल्थी के दंगल में पहलवानों ने दिखाया दम-खम !

दीदारगंज-आजमगढ फूलपुर तहसील क्षेत्र के पल्थी गांव के दो दिवसीय मेला के दौरान दूसरे दिन बुधवार को मेला परिसर स्थित अखाढ़ा मे पहलवानों ने अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन किया। दंगल में आज़मगढ़ और जौनपुर जनपद के पहलवानों का दबदबा रहा। दंगल में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के अलावां मुम्बई और दिल्ली से भी

Read More »

जौनपुर 16 वर्षीय युवक की तलवार से गला काटकर निर्मम हत्या

गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कब्रुद्दीनपुर गांव में आज सुबह अपने घर के बाहर अनुराग यादव (16) पुत्र रामजीत यादव ब्रश कर रहा था। इसी बीच पड़ोस का एक युवक अपने घर से तलवार लेकर आया और युवक की गर्दन को तलवार से काटकर धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद अपना घर छोड़कर मौके से

Read More »

त्योहारों को लेकर डीजीपी ने अफसर को जारी किए निर्देश

लखनऊ त्योहारों को लेकर डीजीपी ने अफसर को जारी किए निर्देश भीड़भाड़ वाले बाजारों में सादे वस्त्रों में तैनात रहे पुलिसकर्मी-डीजीपी बाजारों की ड्रोन कैमरों से भी करें निगरानी-डीजीपी रेलवे बस अड्डा और मल्टीप्लेक्स सिनेमाघर में अतिरिक्त सतर्कता के निर्देश महिला सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड को भी किया जाएगा तैनात पुलिस और पीएसी

Read More »