Satyavan Samachar

वन विभाग की घोर लापरवाही आई सामने

आजमगढ़/पवई 

जहां प्रतिवर्ष वन विभाग द्वारा लाखों रुपए खर्च करके वृक्षारोपण का कार्य करवाया जाता है लेकिन विभाग को यह नहीं पता है कि हमारी लगाए गए वृक्षों को कौन नुकसान पहुंचा रहा है कौन नहीं एक मामला पवई थाना अंतर्गत ग्राम सभा शहराजा का संज्ञान में की जेसीबी UP50AT7663द्वारा रोड के किनारे वन विभाग द्वारा जो पेड़ लगवाया गया था उसे खुदवाया जा रहा है तो मीडिया द्वारा थाना पवई एस आई जयप्रकाश को फोन द्वारा सूचना दिया गया जिसमें मौके पर जयप्रकाश जी वहां पहुंचे और उन्होंने बताया कि यह मामला वन विभाग का है हम विभाग को सूचना दे दे रहे हैं वन विभाग इस पर अपनी कार्यवाही करेगा सुबह करीब 8:30 बजे जब वन विभाग के लोग आए और वन विभाग द्वारा लगवाए गए रोड के किनारे लगे पेड़ के बारे में पूछताछ करके चले गए अब देखना यह है कि वन विभाग द्वारा कोई ठोस कार्यवाही की जाती है या फिर इसको लीपा पोती करके यहीं समाप्त कर दिया जाता है

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

नहाते समय 35 वर्षीय युवक की तालाब में डूबने से हुई मौत।

दीदारगंज-आज़मगढ़ स्थानीय थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव निवासी तबरेज अहमद उर्फ रईस 35 वर्ष पुत्र परवेज सोमवार की दोपहर में बगल के गुवाई गांव स्थित पोखरे में नहाने चला गया। पोखरे में पानी अधिक होने के कारण युवक डूब गया। पोखरे पर खेल रहे बच्चों ने शोर मचाया तो आस पास के लोगो ने पहुंचकर

Read More »

पल्थी के दंगल में पहलवानों ने दिखाया दम-खम !

दीदारगंज-आजमगढ फूलपुर तहसील क्षेत्र के पल्थी गांव के दो दिवसीय मेला के दौरान दूसरे दिन बुधवार को मेला परिसर स्थित अखाढ़ा मे पहलवानों ने अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन किया। दंगल में आज़मगढ़ और जौनपुर जनपद के पहलवानों का दबदबा रहा। दंगल में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के अलावां मुम्बई और दिल्ली से भी

Read More »

जौनपुर 16 वर्षीय युवक की तलवार से गला काटकर निर्मम हत्या

गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कब्रुद्दीनपुर गांव में आज सुबह अपने घर के बाहर अनुराग यादव (16) पुत्र रामजीत यादव ब्रश कर रहा था। इसी बीच पड़ोस का एक युवक अपने घर से तलवार लेकर आया और युवक की गर्दन को तलवार से काटकर धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद अपना घर छोड़कर मौके से

Read More »

त्योहारों को लेकर डीजीपी ने अफसर को जारी किए निर्देश

लखनऊ त्योहारों को लेकर डीजीपी ने अफसर को जारी किए निर्देश भीड़भाड़ वाले बाजारों में सादे वस्त्रों में तैनात रहे पुलिसकर्मी-डीजीपी बाजारों की ड्रोन कैमरों से भी करें निगरानी-डीजीपी रेलवे बस अड्डा और मल्टीप्लेक्स सिनेमाघर में अतिरिक्त सतर्कता के निर्देश महिला सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड को भी किया जाएगा तैनात पुलिस और पीएसी

Read More »