Satyavan Samachar

आजमगढ़ पवई विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सभा सुम्हाडीह बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समितिपर हुआ खाद का वितरण

आजमगढ़ पवई विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सभा सुम्हाडीह बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समितिपर हुआ खाद का वितरण आपको बताते चलें कि सुम्हाडीह समिति पर डाई खाद का वितरण हुआ जिससे किसानों के चेहरे पर खुशियों की लहर नजर आई यह लहर इसलिए नजर आई की समय से इन किसानों की बुवाई हो जाएगी जबकि बुवाई की तिथि 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक माना गया है डाई खाद मिलने से किसान गेहूं की फसल समय से बुवाई कर सकते हैं डाई खाद पर बोरी 1380 रुपया लेकर सभी किसानों को दिया जा रहा था जबकि वहीं किसान जिसको जितनी आवश्यकता थी किसी किसान को दो बोरी तो किसी किसान को चार बोरी या तीन बोरी दिया गया जिससे क्षेत्र में  फसल को लेकर किसान प्रसन्न नजर आए जो क्षेत्र में एक चर्चा का विषय बन गया इस बार उत्तर प्रदेश सरकार समय से खाद वितरण का कार्य प्रणाली बड़ी जोर शोर से चल रहा है|

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »