Satyavan Samachar

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने अभियुक्त कृपाशंकर यादव व इसके 07 सदस्यों को आपराधिक गैंग के रूप में किया सूचीबद्ध

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने अभियुक्त कृपाशंकर यादव व इसके 07 सदस्यों को आपराधिक गैंग के रूप में किया सूचीबद्ध

दिनांक- 01.10.2023 को *पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य* द्वारा *अभियुक्त कृपाशंकर यादव पुत्र हरिश्चन्द्र यादव निवासी मुहल्ला हसनपट्टी थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ़* उम्र करीब 32 वर्ष जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए *डकैती की योजना बनाने, मारपीट कर दहशत फैलाने व अवैध शस्त्र रखने* जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर *“सूचीबद्ध” (आपराधिक गैंग)* किया गया है। इसका कोड नं0- *“डी- 203”* होगा। जिसके सदस्य निम्नवत है-

1. संजय यादव पुत्र राम आशीष यादव निवासी मानिकपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ ।

2. राहुल यादव पुत्र शंकर यादव निवासी मुहल्ला जामेतुल बनात कस्बा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ ।

3. अतुल यादव पुत्र रामसमुझ यादव निवासी भोपतपुर, थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ ।

4. शिवकुमार सिंह पुत्र रमाकान्त सिंह निवासी गुर्जरपार थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़ ।

5. अभिषेक कुमार उर्फ बब्लू पुत्र कैलाश निवासी गुर्जरपार थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़ ।

6. हिमांशू सिंह पुत्र अरूण सिंह निवासी गुर्जरपार थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़ ।7

. मु0 सैफ पुत्र मो0 इमरान निवासी असाउर थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़ ।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »