आजमगढ़ गलत मापी से रेवेन्यू विभाग से लोगों का विश्वास टूटा हम बताना चाहते हैं कि आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील अंतर्गत खानजहांपुर गांव निवासी रामप्रसाद पुत्र भूलन यादव वा माता प्रसाद यादव पुत्र भूलन यादव तथा सुभाष चंद्र वा दयाराम ने फूलपुर उप जिलाधिकारी कानूनगो तथा लेखपाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधान के इशारे पर गलत पैमाइश कर हमारे चक में हमारे चक में जबरदस्ती चक मार्ग पटवा दिया गया जबकि हमारे पास चकबंदी विभाग का नक्शा भी मौके पर मौजूद है जिसमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि हमारे चक में तथा हमारे चक के रकबे में एक कुआं है जो नशे में बना हुआ है उसे कुएं के दक्षिण तरफ चक मार्ग है लेकिन प्रधान और लेखपाल की मिली भगत से वह चक मार्ग कुएं के उत्तर तरफ हमारे चक में पटवा दिया गया जो कि हमारे चक में गन्ने की फसल खड़ी थी उसको भी कटवा कर फेंकवा दिया गया जिससे हमारा बहुत काफी नुकसान हुआ अगर इसी तरह से प्रशासनिक अधिकारी धनउगाही के चक्कर में गलत मापी करेंगे तो किसी भी गरीब जनता को कैसे न्याय मिलेगा जिसकी शिकायत हमने उच्च अधिकारियों से किया लेकिन हमें कोई न्याय नहीं मिल सका पीड़ित का कहना है कि हम न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं हमारे समझ में नहीं आ रहा है कि अब हम किसके यहां न्याय के लिए जाएं सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से निवेदन करते हैं कि इस प्रकरण का जांच करवा कर हमें न्याय दिलवाने का काम करें तथा दोषियों को उचित दंड देने की कृपा करें यदि इस मामले पर नहीं विचार किया गया तो भ्रष्टाचार बढ़ता ही जाएगा और गरीब जनता का यह अधिकारी और कर्मचारी शोषण करते रहेंगे

ग्राम पंचायत मझौरा में हिस्ट्रीशीटर और चोरों का आतंक।
ग्राम पंचायत मझौरा में हिस्ट्रीशीटर और चोरों का आतंक सहजनवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत मझौरा में हिस्ट्रीशीटर सुरेंद्र यादव उर्फ भक्कू यादव ने अपने साथी








