Satyavan Samachar

जुलूस में धार्मिक नारों के साथ हिन्दुस्तान जिंदाबाद व हिन्दू मुस्लिम एकता के भी लगाए गये नारे

रिपोर्टर रजनीश कुमार

फफूँद,औरैया। गुरुवार को पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन फफूंद में बड़े ही धूमधाम व शानो शौकत के साथ मनाया गया,सुबह फफूंद की ख़ानक़ाह आस्ताना आलिया समदिया से एक अज़ीमुश्शान जुलूस-ए-मुहम्मदी निकला जिसमे हजारों की तादाद में मुस्लिम भाई शामिल हुए,वहीं शाम को लोगों ने मस्जिदों, घरों और दुकानों में चिरागा (रौशनी ) कर मुहम्मद साहब के जन्मदिन की खुशियां मनायीं।
गुरुवार को इस्लाम धर्म के पैग़म्बर मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैह वसल्लम मोहम्मद साहब के जन्मदिवस ईदमिलादुन्नबी पर्व को बहुत ही धूमधाम से मनाया गया, सुबह फफूंद की ख़ानक़ाह आस्ताना आलिया समदिया से सज्जादा नशीन हजरत सैय्यद अख्तर मियां चिश्ती की सरपरस्ती में जुलूस-ए- मुहम्मदी बड़े ही शानो शौकत आदबो एहतराम तथा शांति पूर्वक निकाला गया जो फफूंद कस्बे के मोहल्ला भराव मोतीपुर, जुबैरी, केसरवानी, मेवातियांन व गोविंदगंज होता हुआ तिराह चमनगंज पहुंचा, जहां सपा दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव ने जुलूस का स्वागत किया। इसके बाद जुलूस मुख्य बाजार चमनगंज, होमगंज,और सब्जी मंडी पहुंचा, जहां गणेश सेवा समिति के लोगो द्वारा एवं हिन्दू भाइयों द्वारा स्वागत किया गया, हर वर्ष की तरह परम्परा निभाते हुए पुलिस की तरफ से थाना गेट के सामने थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने भी जुलूस अपने स्टॉफ के साथ जुलूस का स्वागत किया, जुलूस अपने तय रास्तों से होता हुआ वापस अस्ताना आलिया पर पहुंचा जहां परचम कुशाई के बाद जुलूस का समापन हुआ जुलूस का संचालन सैय्यद मुजफ्फर मिया चिश्ती ने किया। जुलूस में हिंदुस्तान जिंदाबाद और हिंदू मुस्लिम एकता जिंदाबाद के भी नारे लगाए गये। जुलूस के दौरान जगह-जगह लोगों ने स्टाल लगाकर पानी, शरबत, फल और दूध की बोतलें वितरित की। शाम को मुहम्मद साहब के जन्मदिन की खुशी मे फफूँद की ख़ानक़ाह व मस्जिदों के अलावा लोगों ने घरों तथा दुकानों पर भी चिरागा (रौशनी ) किया। इस मौके पर फफूँद का प्रत्येक घर दुल्हन की तरह सजा दिखाई दिया। लोगों ने अपने घरों को तरह-तरह की इलेक्ट्रॉनिक लाइटों से सजाकर घरों की खूबसूरती बढ़ाई तो इसकी रौनक़ बाज़ारों में भी देखने को मिली। मोहम्मद साहब के जन्म दिन की खुशी के मौके पर लोगों ने बाज़ारों में भी खूबसूरत रोशनी तथा काबे शरीफ व मदीना शरीफ का मॉडल बनाकर बाजार की रौनक़ बढ़ाई। इस दौरान देर रात तक लोग बाजार में घूमते फिरते दिखाई दिए, जिससे बाजार में रौनक़ देखने को मिली। जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीओ भरत पासवान पूरे दलबल के साथ मौजूद रहे। फफूँद में सफाई व्यवस्था भी अच्छी दिखी। रास्तों पर नगर पंचायत ने चूना भी डलवाया। जुलूस के अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद अनवर कुरैशी, प्रवंधक इज़हार अहमद खान, समाज सेवी शादाब अहमद, मुस्लिम खान, यूनिस मंसूरी,आजमगढ़ के मौलाना मसूद अहमद, वहाब अंसारी, सलीम अहमद मेव, अनवार भाई चश्मे वाले, एडवोकेट मोहम्मद इस्लाम आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा में बैठने वाला साल्वर व अभ्यर्थी दोनों गिरफ्तार !

आजमगढ़ थाना-कोतवालीः-फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा में बैठने वाला साल्वर व अभ्यर्थी दोनों गिरफ्तार पूर्व की घटना/इतिहासः- प्रोफेसर अफसर अली (केन्द्राध्यक्ष) प्रिंसिपल शिब्ली नेशनल कालेज आजमगढ़ द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि शिब्ली नेशनल कालेज परीक्षा केन्द्र में संचालित की जा रही UPCCSCR : 2024-25 परीक्षा में दिनांक 04-01-2025 को प्रथम पाली की परीक्षा में कक्ष

Read More »

जयमाल लेकर खड़ा रह गया दूल्हा, बाथरूम के बहाने दुल्हन ने कर दिया ऐसा कांड !

गोरखपुर। सीतापुर जिले से शादी करने आया दूल्हा जयमाल लेकर खड़ा रह गया और दुल्हन बाथरूम के बहाने गहने लेकर भाग गई। शुक्रवार को खजनी के भरोहिया मंदिर में शादी करने के लिए दूल्हा और दुल्हन पक्ष पहुंचे थे। अचानक दुल्हन के भागने के बाद दूल्हा व उसका परिवार सदमे में आ गया। खजनी कस्बे

Read More »

शक्तिपुत्र जी महाराज एवं माता भगवती की आदिशक्ति जगदंबा जी की असीम कृपा से मासिक महाआरती संपन्न हुई ?

जिला दमोह/जबेरा मध्य प्रदेश जनपद जबेरा:-श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के निर्देशन में हर माह की भांति इस माह के प्रथम रविवार में जबेरा की कृषि उपज मंडी में मासिक महाआरती का क्रम हुआ आरती का संचालन कु. प्रतिभा ठाकुर ने किया आरती के दो दो मिनट के मां गुरुवर जी के जयकारे दीपक सिंह जी

Read More »

आलोक यादव बने छात्र सभा के प्रदेश सचिव !

मार्टीनगंज (आजमगढ़) मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के सोहौली गांव निवासी आलोक यादव को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से प्रदेश अध्यक्ष श्याम पाल की संतुष्टि से आलोक यादव को छात्र सभा का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है आज उनके आवास पर समाजवादी पार्टी के रामचेत यादव अरविंद कश्यप ललित राजभर दीपचंद

Read More »