Satyavan Samachar

बेटे ने मां-बाप को कुल्हाड़ी से काटकर किया मरणासन्न हत्याकांड के बाद आरोपी फरार

ब्यूरो चीफ सुधीर सिंह ओरैया:

औरैया। एक बेटे ने अपने बुजुर्ग मां-बाप की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। छोटे भाई ने अपने बड़े भाई पर हत्या का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि हत्यारोपी के 2 बेटियां हैं, कोई बेटा नहीं था, इसलिए बुजुर्ग पिता ने उसे जमीन में कोई हिस्सा नहीं दिया था। इसी बात को लेकर कई बार विवाद हो चुका था। बीती रात को झोपड़ीनुमा घर में सोते समय बड़े बेटे ने कुल्हाड़ी से माता-पिता के सिर पर वार कर हत्या कर दी। हत्याकांड की वारदात पुरानी दिबियापुर गांव की है।

सुबह करीब 4 बजे छोटा भाई मौके पर पहुंचा तो माता-पिता के शव तख्त पर लहूलुहान हालत में पड़े देखे। पता चला कि बड़ा भाई मौके से फरार है। उसने आनन फानन में पुलिस को सूचना दी। एसपी चारु निगम समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा। दंपती के शव कब्जे में लेकर आरोपी की पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।

बताया जाता है कि पुरानी दिबियापुर निवासी श्यामलाल (75) के तीन बेटे हैं। रमाकांत, उमाकांत और सर्वेश। तीनों गांव में अलग-अलग मकानों में रहते हैं। श्यामलाल अपनी पत्नी राम जानकी के साथ झोपड़ी में रहते हैं। दोनों की देखरेख छोटा बेटा सर्वेश करता है।

गांव के लोगों ने बताया कि श्यामलाल के बड़े बेटे रमाकांत के 2 बेटियां हुईं थीं। बेटियों की शादी हो जाती तो रमाकांत की जमीन का कोई वारिस न रह जाता। इसीके चलते श्यामलाल ने बड़े बेटे रमाकांत को जमीन में हिस्सा ही नहीं दिया था। गांव में 7 बीघा खेत में 2 भाइयों सर्वेश और उमाकांत का हिस्सा था और रमाकांत का नहीं था।

हाल ही में 1 बीघा जमीन बेची गई थी लेकिन उसका रुपया रमाकांत को भी नहीं मिला था। इसको लेकर दो दिन पहने रमाकांत का अपनी माता – पिता से विवाद भी हुआ था। रमाकांत जमीन में अपना हिस्सा मांग रहा था लेकिन पिता देने को तैयार नहीं था।

छोटे बेटे सर्वेश ने बताया,” शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे जब मैं टहलते हुए झोपड़ी के पास गया तो पिता श्यामलाल व माता रामजानकी का शव पड़ा मिला। दोनों के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला करने के निशान थे। मेरे बड़े भाई रमाकांत ने दोनों की हत्या की है। हत्याकांड के बाद मैं उसके घर दौड़कर गसा तो वो फरार हो गया था। इसके बाद मैंने पुलिस को सूचना दी। “

एसपी ने बताया,” मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई है। परिजनों से गहनता से पूछताछ की गई, जिसमें जमीन बंटवारे का विवाद सामने निकलकर आया है। बड़ा बेटे रमाकांत पर हत्या का आरोप है। वो हत्याकांड के बाद से मौके से फरार है। उसकी पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। दोनों बेटियों से भी पूछताछ की गई है। आरोपी की धरपकड़ के लिए टीमें लगा दी गई हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। गांव में एहतियातन फोर्स तैनात कर दिया गया है। “

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

लखनऊ KGMU का स्थापना दिवस आज 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्थापना दिवस में होंगे शामिल।  आज 11 बजे अटल विहारी वाजपेयी कॉन्वेंशन सेंटर में होगा कार्यक्रम।  80 प्रतिशत मेडल पर छात्राओं का कब्ज़ा।  मुख्यमंत्री मेधावियों को देंगे मेडल।  66 में 53 मेडल पर बेटियों का कब्ज़ा।  रिपोर्ट शेख फ़ैज़ूर रहमान… Author: Prashant Yadav

Read More »

नोएडा के किसानों के लिये ख़ुशख़बरी- सरकार ने ज़मीन का रेट बढ़ाया। 

किसानों से CM योगी ने संवाद किया।  CM योगी ने किया ऐलान ज़मीन का रेट 4300 रुपये प्रति वर्ग मीटर होगा,जमीन के बदले 10% भूखंड मिलेगा-CM  कंपनियों में स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा-CM  64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा मिलेगा- CM  विकास का श्रेय किसानों को जाता है – CM  अप्रैल 2025 में PM मोदी जेवर इंटरनेशनल

Read More »

मुख्यमंत्री ने सुनी जेवर के किसानों की पुकार, भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर ₹3100/वर्ग मीटर से बढ़ा कर किया ₹4300/वर्ग मीटर।

किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का भी होगा पूरा प्रंबध:मुख्यमंत्री।  मुख्यमंत्री की घोषणा से निहाल किसानों ने जय श्रीराम का नारा लगाकर जताया आभार, कहा अब यहां से अयोध्या धाम जाकर करेंगे राम लला के दर्शन।  मुख्यमंत्री योगी ने पूरी कर दी जेवर के किसानों की फरियाद,

Read More »

बहुत शानदार तरीके से पूर्ण हुआ अखिल भारतीय महा कवि सम्मेलन।

हजारों की संख्या मे पधारे श्रोतागण ने लिया अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आनंद।  राष्ट्रीय कवि राम भदावर की ओजस्वी वाणी सुन युवा श्रोताओ में जोश भर आया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हमारे पूजनीय अंकुश जी महाराज ने भी अपनी वाणी में  श्रोतागणों का संबोधन किया। और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर

Read More »