Satyavan Samachar

माननीय मुख्यमन्त्री महोदय उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ द्वारा श्रीमान् उपजिलाधिकारी अजीतमल औरैया महोदय

रिपोर्टर रजनीश कुमार

दिनांक 29 अगस्त 2023 को जनपद हापुड में पुलिस ने जिस वर्वरता पूर्वक अधिवक्ताओं पर विशेषकर महिला अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज किया है जिसमें बहुत से अधिवक्ता घायल हुए है। जिनका इलाज चल रहा है उक्त घटना से अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है और बार एसोशिएसन तहसील अजीतमल घोर निन्दा करती हैं। उक्त घटना के 15 दिन व्यतीत हो जाने के उपरान्त भी आज तक शासन द्वारा कोई ठोस सन्तोषजनक कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है। जिससे सम्पूर्ण प्रदेश का अधिवक्ता आकोशित है। जनपद हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुई लाठी चार्ज के सम्बन्ध में वार एसोशिएसन तहसील अजीतमल औरैया सरकार से मांग करती है कि-

1. अविलम्ब जिलाधिकारी हापुड़ पुलिस अधीक्षक हापुड व क्षेत्राधिकारी हापुड का

स्थानान्तरण हापुड से अन्यत्र किया जाय। 2. दोषी पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों के खिलाफ अविलम्ब मुकदमा दर्ज कराया जाय व गिरफ्तारी की कार्यवाही की जाय ।

3. जो अधिवक्ता घायल हुए है उन्हें मुआवजा दिया जाये।

4. जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक हापुड का अबिलम्ब स्थानान्तरण किया जाय। 5. दोषी पुलिस कर्मियों जिन्होने वर्वरतापूर्वक लाठी चार्ज किया तथा महिला अधिवक्ताओं को मारने पीटने का कार्य किया है उन पर मुकदमा दर्ज हो।

6. प्रदेश भर के अधिवक्ताओं के विरूद्ध पुलिस द्वारा मनगढन्त झूठी कहानी बनाकर जो मुकदमें दर्ज किये गये है उन्हें वापिस (स्पंज) किया जावे।

7. एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पारित कर तुरन्त प्रदेश में लागू किया जावे। 8. हापुड़ के घायल अधिवक्ताओं को तुरन्त मुआवजा दिया जावे।
अतः आपसे अनुरोध है कि उक्त घटना का संज्ञान लेते हुए जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक व अन्य दोषी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर प्रभावी कार्यवाही करते हुए आदेश पारित करने की कष्ट करें

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा में बैठने वाला साल्वर व अभ्यर्थी दोनों गिरफ्तार !

आजमगढ़ थाना-कोतवालीः-फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा में बैठने वाला साल्वर व अभ्यर्थी दोनों गिरफ्तार पूर्व की घटना/इतिहासः- प्रोफेसर अफसर अली (केन्द्राध्यक्ष) प्रिंसिपल शिब्ली नेशनल कालेज आजमगढ़ द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि शिब्ली नेशनल कालेज परीक्षा केन्द्र में संचालित की जा रही UPCCSCR : 2024-25 परीक्षा में दिनांक 04-01-2025 को प्रथम पाली की परीक्षा में कक्ष

Read More »

जयमाल लेकर खड़ा रह गया दूल्हा, बाथरूम के बहाने दुल्हन ने कर दिया ऐसा कांड !

गोरखपुर। सीतापुर जिले से शादी करने आया दूल्हा जयमाल लेकर खड़ा रह गया और दुल्हन बाथरूम के बहाने गहने लेकर भाग गई। शुक्रवार को खजनी के भरोहिया मंदिर में शादी करने के लिए दूल्हा और दुल्हन पक्ष पहुंचे थे। अचानक दुल्हन के भागने के बाद दूल्हा व उसका परिवार सदमे में आ गया। खजनी कस्बे

Read More »

शक्तिपुत्र जी महाराज एवं माता भगवती की आदिशक्ति जगदंबा जी की असीम कृपा से मासिक महाआरती संपन्न हुई ?

जिला दमोह/जबेरा मध्य प्रदेश जनपद जबेरा:-श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के निर्देशन में हर माह की भांति इस माह के प्रथम रविवार में जबेरा की कृषि उपज मंडी में मासिक महाआरती का क्रम हुआ आरती का संचालन कु. प्रतिभा ठाकुर ने किया आरती के दो दो मिनट के मां गुरुवर जी के जयकारे दीपक सिंह जी

Read More »

आलोक यादव बने छात्र सभा के प्रदेश सचिव !

मार्टीनगंज (आजमगढ़) मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के सोहौली गांव निवासी आलोक यादव को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से प्रदेश अध्यक्ष श्याम पाल की संतुष्टि से आलोक यादव को छात्र सभा का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है आज उनके आवास पर समाजवादी पार्टी के रामचेत यादव अरविंद कश्यप ललित राजभर दीपचंद

Read More »