Satyavan Samachar

लड़की ने इतनी पतली कर ली है कमर, समा जाती है हाथों में! अपनाई है सीक्रेट ट्रिक …


Girl With Tiny Waist: हर कोई चाहता है कि उसकी कमर पतली हो और वो देखने में अट्रैक्टिव लगे. हालांकि 28-26 इंच से नीचे कमर का जाना करीब-करीब असंभव सा लगने लगता है, भले ही इसके लिए कितनी भी मेहनत की जाए. आज हम आपको एक ऐसी लड़की से मिलवाएंगे, जिसने अपनी कमर का साइज़ 11 इंच कर लिया है, वो भी एक सीक्रेट ट्रिक के ज़रिये. तो चलिए जानते हैं उसने कैसे किया ये कमाल.

01

हम बात कर रहे हैं रूथ (Ruth Lujan) नाम की लड़की की, जिसकी कमर का साइज़ इतना कम है कि सामान्य इंसान के हाथों समा जाती है. इसके लिए लड़की 16वीं सदी में इस्तेमाल होने वाली एक खास ट्रिक का यूज़ करती है, जिसने उसकी कमर के साइज़ को बहुत ही कम कर दिया है.

02

रूथ पेशे से एक मरमेड परफॉर्मर हैं, यानि वो जलपरी बनकर अंडरवॉटर अपनी परफॉर्मेंस देती हैं. मैक्सिकन बैले डांसर और स्टंट आर्टिस्ट के तौर पर काम करने वाली रूथ ने अपनी कमर को 40 सेंटीमीटर से 30 सेंटीमीटर तक ला दिया है.

03

रूथ ने 5 साल पहले कॉर्सेट पहननाशुरू कर दिया था. दरअसल ये उसकी मजबूरी थी क्योंकि उसे एक दुर्लभ सिंड्रोम था, जो उसकी मांसपेशियों और लिगामेंट्स को प्रभावित कर रहा था. ऐसे में डॉक्टर ने ही उसे सपोर्ट के लिए कॉर्सेट पहनने को कहा था.

04

कॉर्सेट की वजह से रुथ को न सिर्फ अपने लक्षणों में आराम मिला, बल्कि उसकी कमर भी पहले से पतली होने लगी. पहले वो इसे अपने कपड़ों के लिए नीचे पहनती थी लेकिन बाद में वो इसे कपड़ों के ऊपर पहनने लगीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर कॉर्सेट के साथ अपनी तस्वीरें डालनी शुरू कीं तो उन्हें लोगों का अच्छा रेस्पॉन्स भी मिला.

05

कॉर्सेट एक ऐसा बेल्ट जैसा कपड़ा होता है, जो 16वीं सदी में महिलाओं की ड्रेस का हिस्सा होता था. वे इसके ज़रिये अपनी कमर को पतली दिखाती थीं और ये उन्हें शेप में रखने में भी मदद करता था. रूथ ने इसे मजबूरी में पहनना शुरू किया था और लोगों की निंदा का भी उन्हें सामना करना पड़ा था.

06

बाद में उन्होंने इसे पहनने का आत्मविश्वास दिखाया और वे अक्सर इसे फ्लॉन्ट करती हैं. जो लोग उन्हें तस्वीरों में देखते हैं, उन्हें अक्सर ये पतली कमर फोटोशॉप का कमाल लगती है लेकिन रूथ कहती हैं कि कॉर्सेट पहनने के बाद ये किसी सुपरपॉवर की तरह महसूस होता है और ये अब उनकी पर्सनालिटी का हिस्सा है. (Credit- Instagram/abracadabra.patadecabra)

Source link

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

लड़की को अगवाकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार !

थाना जहानागंजः लड़की को अगवाकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार पूर्व का विवरण- अवगत कराना है कि दिनांक 11/09/24 को वादिनी मुकदमा थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ ने थाना जहानागंज पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 10.09.24 को समय करीब 6.30 बजे सुबह अभियुक्त अभिषेक चौधरी पुत्र सरयू चौधरी बेगूसराय बिहार द्वारा वादिनी की लड़की उम्र

Read More »

आजमगढ़ के नए जिलाधिकारी होंगे नवनीत चहल ,आजमगढ़ सहित 13 आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने 13 आईएएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया है। कई जिलो के डीएम बदले गए हैं। सीपी सिंह लखनऊ के नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि नियुक्ति विभाग ने पारदर्शिता के तमाम दावों के बावजूद मीडिया को तबादला सूची नहीं जारी की। इससे तमाम

Read More »

मिट्टी से लदी ट्रैक्टर ट्राली के निचे दबने से 14वर्षीया बालिका की मौत !

खानजहापुर/दीदारगंज आजमगढ़।फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खानजहापुर बनतरिया गांव निवासिनी खुशी यादव 14वर्ष पुत्री मनोज यादव शनिवार सुबह जौनपुर जनपद के शाहगंज सेंट थामस इंटर कालेज गई हुई थी। खुशी क्लास 8बी की छात्रा थी स्कूल से पढ़कर साईकिल से घर वापस आ रही थी कि शाहगंज दादर बाईपास रोड पर सामने से मिट्टी से लदी

Read More »

सुभाष पालेकर कृषि /प्राकृतिक खेती का ब्लाक फूलपुर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन

दीदारगंज आजमगढ़ ब्लाक परिसर फूलपुर में शुक्रवार के दिन में दोपहर के समय प्राकृतिक खेती को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया  कार्यक्रम के दौरान देशी खाद के सम्बंधित तमाम जानकारियां दी गई वहीं दीदारगंज थाना क्षेत्र के खरसहन कला गांव निवासी महेंद्र सिंह ने विगत कई वर्षों से कृषि जगत में अपना एक

Read More »