Satyavan Samachar

जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने आज हथकरघा विपणन केन्द्र, मुबारकपुर का फीटा काटकर शुभारम्भ किया गया।

आजमगढ़ -जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने आज हथकरघा विपणन केन्द्र, मुबारकपुर का फीटा काटकर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर उद्यमियों/बुनकरों की समस्याओं पर चर्चा की गई, जिसमें हथकरघा विपणन केन्द्र, मुबारकपुर में साप्ताहिक मेले का आयोजन प्रत्येक मंगलवार को करने का निर्णय लिया गया एवं मेन रोड से विपणन केन्द्र पर आने वाली सड़क को बनाये जाने हेतु उद्यमी द्वारा जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया। इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासा अधिकारी, नगरपालिका मुबारकपुर को निर्देश दिया कि अविलम्ब आवश्यक कार्यवाही करें।
श्री गुलाम सरवर एवं हाजी मंसूर द्वारा पावरलूम बिजली के बकाये में ब्याज जोड़े जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिस पर जिलाधिकारी ने पावरलूम बुनकरों से बिजली बिल बकाये में ब्याज न लिये जाने के सम्बन्ध में अधिशासा अभियन्ता विद्युत को नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया। साथ ही साथ हथकरघा विपणन केन्द्र, मुबारकपुर में कुल 158 दुकाने बनाई गई है, जिसके सापेक्ष मात्र 80 दुकानों का आवंटन किया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने सहायक आयुक्त हथकरघा को निर्देश दिया कि शेष रिक्त दुकानों का शीघ्र आवंटन हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुबारकपुर सिल्क साड़ी के लिए विश्व प्रसिद्ध है और जनपद का ओडीओपी प्रोडक्ट भी है। उन्होने कहा कि यह विपणन केंद्र 2019 में आरंभ हुआ था, कोविड काल के कारण यह बंद रहा। यहा के कारीगर भाई-बांधुओं के द्वारा बनाए जा रहे सिल्क साड़ी इत्यादि को मार्केटिंग में काफी दिक्कत आती थी, इसके दृष्टिगत इसको आज फिर से चालू किया गया है, अब यह हर सप्ताह शुरुआती फेज में मंगलवार को खुला रहेगा और धीरे-धीरे इसको पूरे सप्ताह चालू करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होने कहा कि अगले माह यहां पर बॉयर-सेलर मीट का भी आयोजन किया जायेगा। उन्होने कहा कि हमारा प्रयास यही रहेगा कि सभी संबंधित के साथ समन्वय कर यहां के उत्पादों को अच्छा बाजार मिले यह सुनिश्चित किया जाएगा।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त हथकरघा, उपायुक्त उद्योग श्री एसएस रावत, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका मुबारकपुर, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, श्री इप्तेखार अहमद, सचिव, विपणन केन्द्र मुबारकपुर आदि उपस्थित रहें ।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

यूपीसीडा की 48वीं बोर्ड बैठक में 2025-26 का ₹6190 करोड़ का बजट पारित औद्योगिक क्षेत्रों की नई वर्गीकरण नीति, कताई मिलों का आवंटन और एक्स-लीडा

Read More »

जल्द ही यीडा को मिलेगा ‘नया ऑफिस’, 27,800 स्क्वेयर मीटर क्षेत्र में फैला होगा परिसर।

जल्द ही यीडा को मिलेगा ‘नया ऑफिस’, 27,800 स्क्वेयर मीटर क्षेत्र में फैला होगा परिसर भविष्य की जरूरतों पर आधारित होगा यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास

Read More »

जौनपुर: खेतासराय पुलिस ने हत्या के वांछित/ पुरस्कार घोषित अपराधी की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में ग्राम पाराकमाल में कराया प्रचार प्रसार।

जौनपुर: खेतासराय पुलिस ने हत्या के वांछित/ पुरस्कार घोषित अपराधी की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में ग्राम पाराकमाल में कराया प्रचार प्रसार जौनपुर: पुलिस अधीक्षक द्वारा

Read More »

महिलाओं की सुरक्षा को संबल देंगे शक्ति सदन, 10 जिलों में नये आश्रय केंद्र की जल्द होगी शुरुआत!

महिलाओं की सुरक्षा को संबल देंगे शक्ति सदन, 10 जिलों में नये आश्रय केंद्र की जल्द होगी शुरुआत! संकटग्रस्त महिलाओं को मिशन शक्ति के तहत

Read More »