Satyavan Samachar

जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने आज हथकरघा विपणन केन्द्र, मुबारकपुर का फीटा काटकर शुभारम्भ किया गया।

आजमगढ़ -जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने आज हथकरघा विपणन केन्द्र, मुबारकपुर का फीटा काटकर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर उद्यमियों/बुनकरों की समस्याओं पर चर्चा की गई, जिसमें हथकरघा विपणन केन्द्र, मुबारकपुर में साप्ताहिक मेले का आयोजन प्रत्येक मंगलवार को करने का निर्णय लिया गया एवं मेन रोड से विपणन केन्द्र पर आने वाली सड़क को बनाये जाने हेतु उद्यमी द्वारा जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया। इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासा अधिकारी, नगरपालिका मुबारकपुर को निर्देश दिया कि अविलम्ब आवश्यक कार्यवाही करें।
श्री गुलाम सरवर एवं हाजी मंसूर द्वारा पावरलूम बिजली के बकाये में ब्याज जोड़े जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिस पर जिलाधिकारी ने पावरलूम बुनकरों से बिजली बिल बकाये में ब्याज न लिये जाने के सम्बन्ध में अधिशासा अभियन्ता विद्युत को नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया। साथ ही साथ हथकरघा विपणन केन्द्र, मुबारकपुर में कुल 158 दुकाने बनाई गई है, जिसके सापेक्ष मात्र 80 दुकानों का आवंटन किया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने सहायक आयुक्त हथकरघा को निर्देश दिया कि शेष रिक्त दुकानों का शीघ्र आवंटन हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुबारकपुर सिल्क साड़ी के लिए विश्व प्रसिद्ध है और जनपद का ओडीओपी प्रोडक्ट भी है। उन्होने कहा कि यह विपणन केंद्र 2019 में आरंभ हुआ था, कोविड काल के कारण यह बंद रहा। यहा के कारीगर भाई-बांधुओं के द्वारा बनाए जा रहे सिल्क साड़ी इत्यादि को मार्केटिंग में काफी दिक्कत आती थी, इसके दृष्टिगत इसको आज फिर से चालू किया गया है, अब यह हर सप्ताह शुरुआती फेज में मंगलवार को खुला रहेगा और धीरे-धीरे इसको पूरे सप्ताह चालू करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होने कहा कि अगले माह यहां पर बॉयर-सेलर मीट का भी आयोजन किया जायेगा। उन्होने कहा कि हमारा प्रयास यही रहेगा कि सभी संबंधित के साथ समन्वय कर यहां के उत्पादों को अच्छा बाजार मिले यह सुनिश्चित किया जाएगा।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त हथकरघा, उपायुक्त उद्योग श्री एसएस रावत, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका मुबारकपुर, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, श्री इप्तेखार अहमद, सचिव, विपणन केन्द्र मुबारकपुर आदि उपस्थित रहें ।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण 9 वर्ष का बालक करंट की चपेट में आने से हालत गंभीर !

अम्बेडकरनगर जिले के बसखारी थाना क्षेत्र में बसखारी मलिकपुर वार्ड नंबर 4 में 11000 वोल्ट की चपेट में आने से 9 वर्ष बालक झुलस गया जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चे की बचने की उम्मीद कम है। बाजार वासियों में विद्युत विभाग के कर्मचारियों के ऊपर भारी

Read More »

थाने में फरियादी युवक के साथ अभद्रता करने वाले दरोगा, सिपाही निलंबित,जांच का आदेश !

अम्बेडकरनगर। युवक को थाने पर लाकर समझौता कराने और अभद्रता किए जाने के मामले में बेवाना थाने में तैनात दरोगा और मुख्य आरक्षी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही प्रारंभिक जांच के आदेश दिए गए हैं। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। बेवाना थाना क्षेत्र के

Read More »

एस एन मेडिकल कॉलेज में वायरल हेपेटाइटिस विषय पर जानकारी, जागरूकता, जांच, उपचार व निदान से संबंधित CME का हुआ आयोजन।

आगरा :-भारत सरकार की नेशनल वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत स्टेट रेफरेंस लैबोरेटरी, माइक्रोबायोलॉजी विभाग व MTC मेडिसिन विभाग, एस एन मेडिकल कॉलेज, आगरा द्वारा LT-4 में वायरल हेपेटाइटिस विषय पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य, रेजिडेंट, व कर्मचारियों को हेपेटाइटिस बी व सी की जानकारी, जागरूकता, जांच, उपचार व निदान से संबंधित

Read More »

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सैनिक बन्धु बैठक जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न।

आगरा :- माह फरवरी की सैनिक बन्धु बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी श्री अरविंद मलप्पा बंगारी जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन (नौसेना) सुनील कुमार (अ०प्रा०) द्वारा किया गया। बैठक में भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारिजनों द्वारा स्वयं जिलाधिकारी महोदय के समक्ष अपनी अपनी समस्याओं

Read More »