दिबियापुर औरैया। दिवियापुर में नरेंद्र यादव के मकान में एक किराएदार ने दूसरे दबंग किरायेदार का वीडियो बनाकर मकान मालिक को दिखा दिया। जिस पर गुस्साए किरायेदार ने अपने साथियों को बुलाकर तमंचे से गोली चलाकर पति-पत्नी को घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को कस्बा के सीएचसी में भर्ती कराया। डॉक्टर ने उपचार कर जिला अस्पताल रेफर किया है। घटना की जानकारी होने पर एसपी और एएसपी मौके पर पहुंचे और आरोपी व बाइक को पुलिस थाने लाई। आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
रविवार को वैसुंधरा गांव में सुरजीत व उसकी पत्नी कुसुमा बीते कई वर्षों से एक मकान में किराए पर रह कर मेहनत मजदूरी कर अपना परिवार चलते हैं। कुछ दिन पूर्व दूसरे किराएदार भी इसी मकान में रहने आए उनके गलत लोगों से आना-जाना देख उसने एतराज किया ना मानने पर उसने वीडियो बनाकर मकान मालिक को दिखा दी। जिसके बाद गुस्साए दबंगों ने पति पत्नी पर हमला कर दिया और तमंचा निकालकर गोली चला दी। एक गोली उसकी पत्नी के पेट में लगी जबकि दूसरी उसके सिर में लगी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों घायलों को कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया डॉक्टर ने उपचार कर जिला अस्पताल रेफर किया है।
इस दौरान पुलिस को देखकर दबंग वहां से भाग निकले पुलिस ने दौड़कर एक दबंग व बाइक को पकड़ कर थाने ले आई है। घटना की गंभीरता देखते हुए पुलिस कप्तान चारू निगम ने थाने पहुंचकर मामले की जानकारी कर बताया कि वैसुंधरा गांव में हुए विवाद में एक महिला को गोली लगी है। जबकि उसके पति को दबंगों ने बट मार कर घायल कर दिया। पहले से भी अपराधी प्रवृत्ति के हैं पुलिस उनकी तलाश कर रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। इस दौरान उन्होंने एनटीपीसी चौकी प्रभारी पूजा सोलंकी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा भी मौजूद रहे।
![Prashant Yadav](https://satyavansamachar.com/wp-content/uploads/2023/12/WhatsApp-Image-2023-12-04-at-11.24.41-AM_uwp_avatar_thumb.jpeg)