Satyavan Samachar

जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु/स्वरोजगार बंधु/एकल मेज व्यवस्था/औद्योगिक एवं व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक आयोजित की गई।

आजमगढ़ 29 अगस्त– जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु/स्वरोजगार बंधु/एकल मेज व्यवस्था/औद्योगिक एवं व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में व्यापारियों के विद्युत से संबंधित समस्याओं के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड-प्रथम को निर्देश दिए कि विद्युत से संबंधित समस्त समस्याओं का निस्तारण कराएं एवं जहां पर आवश्यक हो, वहां पर अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाएं तथा ट्रिपिंग की समस्या का समाधान करायें।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को निर्देश दिया कि पंजीकृत समस्त जन सेवा केंद्रों के माध्यम से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराएं। योजना अंतर्गत कारपेंटर, नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाल,े हथोड़ा और टूल किट निर्माता, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, डलिया चटाई झाड़ू बनाने वाले, पारंपरिक गुड़िया और खिलौने बनाने वाले, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, मछली का जाल बनाने वाले आदि पात्र होंगे। योजना अंतर्गत पंजीकरण हेतु हाथों और औजारों से काम करने वाले परंपरागत कारीगर एवं शिल्पकार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। इस हेतु पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, पहचान पत्र, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक खाता विवरण, जाति प्रमाण पत्र संलग्न किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना/मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत अधिक से अधिक आवेदन लिए जाएं और युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाए। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना के अंतर्गत बैंकों में लंबित समस्त आवेदनों को जल्द से जल्द निस्तारित कराना सुनिश्चित करें।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने कौशल विकास की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि रोजगार मेलों के माध्यम से जनपद के अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को प्लेसमेंट हेतु कंपनियों को आमंत्रित करने के लिए प्लान तैयार कर ले। उन्होंने कहा कि कौशल विकास, सेवायोजन, आरसेटी एवं राजकीय औद्योगिक प्रतिशण संस्थान आजमगढ़ के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अधिक से अधिक रोजगार मेलों का आयोजन कराना सुनिश्चित करें तथा अधिक से अधिक कंपनियों में प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं का प्लेसमेंट कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि इनपैनल्ड कंपनियों के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षित कराते हुए कंपनियों के माध्यम से रोजगार दिलाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, एलडीएम यूबीआई, उपायुक्त उद्योग श्री एसएस रावत सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

भारतीय हॉकी टीम की ऐतिहासिक विजय पर सीएम योगी ने दी बधाई !!

भारतीय हॉकी टीम की ऐतिहासिक विजय पर सीएम योगी ने दी बधाई एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में मिली खिताबी जीत को सीएम ने बताया अद्भुत, असाधारण, अतुल्य इतिहास रचने वाली भारतीय टीम के हर सदस्य का किया अभिनंदन, की इतिहास गढ़ते रहने की कामना लखनऊ, 17 सितंबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एशियन चैंपियंस हॉकी प्रतियोगिता में

Read More »

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा ??

लखनऊ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि बुलडोजर कार्रवाई असंवैधानिक है। हम सुप्रीम कोर्ट को बधाई देते है। आभार प्रकट करते है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उम्मीद है कि बुलडोजर कार्रवाई हमेशा के लिए बंद हो जाएगी। अखिलेश यादव ने कहा कि न्याय के

Read More »

शहरी क्षेत्रों को हरा-भरा करने के लिए “उपवन योजना” की शुरुआत करने जा रही योगी सरकार !

योगी सरकार मियावाकी तकनीक से काशी में प्राकृतिक ऑक्सीजन बैंक कर रही विकसित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कंचनपुर और सारंग तालाब के पास 148 पौधे लगाकर “उपवन योजना” का करेंगे शुभारंभ दोनों स्थानों पर लंबी आयु वाले पौधे लगाकर सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड और मालियों की होगी तैनाती 1 एकड़ भूमि पर पौधरोपण के साथ

Read More »

लड़की को अगवाकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार !

थाना जहानागंजः लड़की को अगवाकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार पूर्व का विवरण- अवगत कराना है कि दिनांक 11/09/24 को वादिनी मुकदमा थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ ने थाना जहानागंज पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 10.09.24 को समय करीब 6.30 बजे सुबह अभियुक्त अभिषेक चौधरी पुत्र सरयू चौधरी बेगूसराय बिहार द्वारा वादिनी की लड़की उम्र

Read More »