Satyavan Samachar

आजमगढ़: ASP को सौंपा गाया छात्रा श्रेया तिवारी की आत्महत्या की जांच

आजमगढ़ जिले के शिक्षक दल के सदस्य ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने इस मुद्दे पर सदन की कार्यवाही रोककर चर्चा कराए जाने की मांग की और उन्होंने कहा कि आजमगढ़ पुलिस ने बिना किसी समुचित व विस्तृत जांच के विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षक को जेल भेज दिया। प्रधानाचार्य व शिक्षक के विद्यालय में अनुशासन व गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के लिए किए गए प्रयास को पुलिस प्रशासन ने अपराध मान लिया।
आजमगढ़ में चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल में 31 जुलाई को
कक्षा 11 की छात्रा की आत्महत्या का मामला विधान परिषद में बुधवार को फिर उठा । शिक्षक दल के सदस्य ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने इस मुद्दे पर सदन की कार्यवाही को रोककर चर्चा कराया और मांग की। कहा कि उत्तर प्रदेश में पहली बार सीबीएसई, माध्यमिक, मदरसा व ICSE बोर्ड द्वारा संचालित विद्यालयों के शिक्षकों व कर्मचारियों ने मंगलवार को तालेबंदी की।
प्रधानाचार्य और शिक्षक को रिहा किए जाने की मांग
उन्होंने कहा कि आजमगढ़ पुलिस ने बिना किसी समुचित व विस्तृत जांच के विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षक को जेल भेज दिया गाया। प्रधानाचार्य व शिक्षक के विद्यालय में अनुशासन व गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के लिए किए गए प्रयास को पुलिस प्रशासन ने अपराध मान लिया। कहा कि लखनऊ में पुलिस कमिश्नर कार्यालय की छत से कूदकर कर्मचारी के आत्महत्या करने के मामले में भी संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध FIR होनी चाहिए। क्या उस कार्यालय के उच्च अधिकारियों को भी जेल भेज देंगे। उन्होंने प्रधानाचार्य व शिक्षक को रिहा किए जाने व उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है। ओर उन्हों ने कहा कि पुलिस की मनमाने रवैये के कारण शिक्षकों, शिक्षाविदों व प्रबंध संचालकों में भारी रोष व्याप्त है।
नेता सदन ने बताई ये बात
नेता सदन स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि छात्रा की आत्महत्या के मामले में उसके पिता की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व अन्य तथ्यों की जांच की। आजमगढ़ पुलिस ने प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर FIR में आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा के तहत कार्रवाई की। नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वर्तमान में मऊ के क्षेत्राधिकारी नगर इस मुकदमे की जांच कर रहे हैं। गुण- दोष के आधार पर ही कार्रवाई होगी।
ASP से जांच कराए जाने के निर्देश
जवाब पर असंतोष जताते हुए सदस्य ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने रिहाई व उच्च स्तरीय पुनः जांच की मांग को दोहराया। सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने कार्यस्थगन की मांग को अस्वीकार करते हुए नेता सदन को मुकदमे की जांच अपर पुलिस अधीक्षक ASP से कराए जाने का निर्देश भी दिया। और कहां जांच को जल्द से जल्द पूरा किया जाए

Satyavan samachar

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

सत्यवान समाचार के ईमानदार कर्मठ शील पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ पदाधिकारीकी तरफ से क्षेत्र वासियों!

सत्यवान समाचार के ईमानदार कर्मठ शील पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ पदाधिकारीकी तरफ से क्षेत्र वासियों, शासन प्रशासन को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ “प्रकाश व प्रसन्नता” के इस पावन पर्व पर बहुत बहुत मंगल शुभकामनाएं।। धन, वैभव, यश, ऐश्वर्य के साथ दीपावली पर माँ महालक्ष्मी आपकी सुख सम्पन्नता स्वास्थ्य व हर्षोल्लास में वृद्धि करें, इन्हीं

Read More »

पुलिस उप महानिरीक्षक वैभव कृष्ण पुलिस गौरव सम्मान से हुए सम्मानित

आजमगढ़- आइडियल जर्नलिस्ट एशोसिएसन इकाई उत्तर प्रदेश के द्वारा आजमगढ़ परिक्षेत्र पुलिस उप महानिरीक्षक वैभव कृष्ण को पुलिस गौरव की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। संगठन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार पांडेय व उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विवेकानन्द (राजन) पांडेय के द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक वैभव कृष्ण जी को सम्मान पत्र भेंटकर सम्मानित किया

Read More »

12 लाख 18990 के फर्जी मास्टर रोल डालकर रोजगार सहायक एवं ठेकेदार के द्वारा राशि निकाली गई।

जिला दमोह मध्य प्रदेश जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा-:के ग्राम पंचायत जमुना खेड़ा में सुदूर सड़क के निर्माण कार्य में 12 लाख 18990 के फर्जी मास्टर रोल डालकर रोजगार सहायक एवं ठेकेदार के द्वारा राशि निकाली गई।वर्ष 2023-24 में जामुन खेड़ा पंचायत में मुख्य रोड से माधव मिश्रा के खेत की ओर सुदूर सड़क निर्माण स्वीकृत हुआ

Read More »

जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने दीपावली पर गरीब परिवारों में वितरित किए उपहार।

औरैया 30 अक्टूबर 2024- दीपावली के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने ग्राम लालपुर नौली में पहुंचकर गरीब और असमर्थ परिवारों के बीच खुशियों का वितरण किया। उन्होंने गरीब परिवारों के लिए दीपक, वाती, घी, खील, खिलौने और पूजन सामग्री जैसी आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया, जिससे उन परिवारों में पर्व की रौनक बढ़

Read More »