Satyavan Samachar

श्रेया तिवारी की मृत्यु पर मनाया गया शोक

आजमगढ़ जिले के हरबंशपुर में चिल्ड्रन गर्ल्स कॉलेज में 31 जुलाई को संदिग्ध हालत में श्रेया तिवारी छात्रा की मौत के मामले में पुलिस के द्वारा की गई प्रिंसिपल और टीचर की गिरफ्तारी को लेकर प्राइवेट स्कूलों आज बंद रखा गया है। वहीं छात्रा की आत्मा की शांति को प्रार्थना की गई है।

एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल यूपी के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज 8 अगस्त को स्कूलों में बच्चों को नहीं आना था। जबकि प्रिंसिपल टीचर और स्टाफ को काली पट्टी बांधकर शोक व्यक्त करने और आपस में विचार विमर्श करने का आवाहन किया गया था। इसी क्रम में आज चिल्ड्रन स्कूल समय तमाम स्कूलों में यहां आए स्टाफ ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया और छात्र की मृत्यु पर शोक जताया गया। चिल्ड्रन स्कूल की टीचर ने बताया कि छात्रा के साथ जिस तरीके से घटना हुई उसको लेकर सभी दुखी है और उसके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई है साथ ही साथ यह विचार विमर्श किया गया है कि आगे सिस्टर की घटना हो छात्र-छात्राओं और टीचर प्रिंसिपल में आपस में समन्वय स्थापित रहे।

 

Satyavan Samacha

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

सत्यवान समाचार के ईमानदार कर्मठ शील पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ पदाधिकारीकी तरफ से क्षेत्र वासियों!

सत्यवान समाचार के ईमानदार कर्मठ शील पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ पदाधिकारीकी तरफ से क्षेत्र वासियों, शासन प्रशासन को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ “प्रकाश व प्रसन्नता” के इस पावन पर्व पर बहुत बहुत मंगल शुभकामनाएं।। धन, वैभव, यश, ऐश्वर्य के साथ दीपावली पर माँ महालक्ष्मी आपकी सुख सम्पन्नता स्वास्थ्य व हर्षोल्लास में वृद्धि करें, इन्हीं

Read More »

पुलिस उप महानिरीक्षक वैभव कृष्ण पुलिस गौरव सम्मान से हुए सम्मानित

आजमगढ़- आइडियल जर्नलिस्ट एशोसिएसन इकाई उत्तर प्रदेश के द्वारा आजमगढ़ परिक्षेत्र पुलिस उप महानिरीक्षक वैभव कृष्ण को पुलिस गौरव की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। संगठन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार पांडेय व उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विवेकानन्द (राजन) पांडेय के द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक वैभव कृष्ण जी को सम्मान पत्र भेंटकर सम्मानित किया

Read More »

12 लाख 18990 के फर्जी मास्टर रोल डालकर रोजगार सहायक एवं ठेकेदार के द्वारा राशि निकाली गई।

जिला दमोह मध्य प्रदेश जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा-:के ग्राम पंचायत जमुना खेड़ा में सुदूर सड़क के निर्माण कार्य में 12 लाख 18990 के फर्जी मास्टर रोल डालकर रोजगार सहायक एवं ठेकेदार के द्वारा राशि निकाली गई।वर्ष 2023-24 में जामुन खेड़ा पंचायत में मुख्य रोड से माधव मिश्रा के खेत की ओर सुदूर सड़क निर्माण स्वीकृत हुआ

Read More »

जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने दीपावली पर गरीब परिवारों में वितरित किए उपहार।

औरैया 30 अक्टूबर 2024- दीपावली के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने ग्राम लालपुर नौली में पहुंचकर गरीब और असमर्थ परिवारों के बीच खुशियों का वितरण किया। उन्होंने गरीब परिवारों के लिए दीपक, वाती, घी, खील, खिलौने और पूजन सामग्री जैसी आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया, जिससे उन परिवारों में पर्व की रौनक बढ़

Read More »