Error: Contact form not found.
आजमगढ़ शहर के एक स्कूल की बस सोमवार की शाम बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी चार बजे वह लखनऊ-बलिया मुख्य मार्ग पर निजामाबाद थाना क्षेत्र के निकामुद्दीन के करीब सामने से आ रही ट्रेलर से टकरा गई
आजमगढ़ के निजामाबाद थाना क्षेत्र के निकामुद्दीन के पास लखनऊ-बलिया मुख्य मार्ग पर सोमवार की शाम स्कूली बस और ट्रेलर की टक्कर में पांच बच्चे घायल हो गए 30 अन्य बच्चों को हल्की चोटें आई हैं शहर के एक स्कूल की बस सोमवार की शाम बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी चार बजे वह लखनऊ-बलिया मुख्य मार्ग पर निजामाबाद थाना क्षेत्र के निकामुद्दीन के करीब सामने से आ रही ट्रेलर से टकरा गई बस में कुल 35 बच्चे सवार थे घायलों में सरायमीर थाना क्षेत्र के हाबू खान मोहल्ला निवासी शौर्य नाथ, फूलपुर के शनिचर बाजार निवासी आदित्य जयसवाल, हिमांशु राय, इब्राहिमपुर गांव निवासी राज यादव व आयुष यादव शामिल रहे सूचना मिलते ही थाना सरायमीर के एसआई वीरेंद्र कुमार सिंह व निजामाबाद थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया डॉ. साकिब जमाल ने छात्रों का निशुल्क उपचार किया सूचना पाते ही सभी छात्रों के अभिभावक पहुंचे ट्रेलर चालक फरार हो गया।
SATYAVAN SAMACHAR