Satyavan Samachar

ट्रेलर और स्कूल बस में हुई टक्कर स्कूल बस में बैठे 5 बच्चे हुए गंभीर रूप से घायल

 

Error: Contact form not found.

 

आजमगढ़ शहर के एक स्कूल की बस सोमवार की शाम बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी चार बजे वह लखनऊ-बलिया मुख्य मार्ग पर निजामाबाद थाना क्षेत्र के निकामुद्दीन के करीब सामने से आ रही ट्रेलर से टकरा गई

आजमगढ़ के निजामाबाद थाना क्षेत्र के निकामुद्दीन के पास लखनऊ-बलिया मुख्य मार्ग पर सोमवार की शाम स्कूली बस और ट्रेलर की टक्कर में पांच बच्चे घायल हो गए 30 अन्य बच्चों को हल्की चोटें आई हैं शहर के एक स्कूल की बस सोमवार की शाम बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी चार बजे वह लखनऊ-बलिया मुख्य मार्ग पर निजामाबाद थाना क्षेत्र के निकामुद्दीन के करीब सामने से आ रही ट्रेलर से टकरा गई बस में कुल 35 बच्चे सवार थे घायलों में सरायमीर थाना क्षेत्र के हाबू खान मोहल्ला निवासी शौर्य नाथ, फूलपुर के शनिचर बाजार निवासी आदित्य जयसवाल, हिमांशु राय, इब्राहिमपुर गांव निवासी राज यादव व आयुष यादव शामिल रहे सूचना मिलते ही थाना सरायमीर के एसआई वीरेंद्र कुमार सिंह व निजामाबाद थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया डॉ. साकिब जमाल ने छात्रों का निशुल्क उपचार किया सूचना पाते ही सभी छात्रों के अभिभावक पहुंचे ट्रेलर चालक फरार हो गया।

 

SATYAVAN SAMACHAR

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

सत्यवान समाचार के ईमानदार कर्मठ शील पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ पदाधिकारीकी तरफ से क्षेत्र वासियों!

सत्यवान समाचार के ईमानदार कर्मठ शील पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ पदाधिकारीकी तरफ से क्षेत्र वासियों, शासन प्रशासन को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ “प्रकाश व प्रसन्नता” के इस पावन पर्व पर बहुत बहुत मंगल शुभकामनाएं।। धन, वैभव, यश, ऐश्वर्य के साथ दीपावली पर माँ महालक्ष्मी आपकी सुख सम्पन्नता स्वास्थ्य व हर्षोल्लास में वृद्धि करें, इन्हीं

Read More »

पुलिस उप महानिरीक्षक वैभव कृष्ण पुलिस गौरव सम्मान से हुए सम्मानित

आजमगढ़- आइडियल जर्नलिस्ट एशोसिएसन इकाई उत्तर प्रदेश के द्वारा आजमगढ़ परिक्षेत्र पुलिस उप महानिरीक्षक वैभव कृष्ण को पुलिस गौरव की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। संगठन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार पांडेय व उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विवेकानन्द (राजन) पांडेय के द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक वैभव कृष्ण जी को सम्मान पत्र भेंटकर सम्मानित किया

Read More »

12 लाख 18990 के फर्जी मास्टर रोल डालकर रोजगार सहायक एवं ठेकेदार के द्वारा राशि निकाली गई।

जिला दमोह मध्य प्रदेश जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा-:के ग्राम पंचायत जमुना खेड़ा में सुदूर सड़क के निर्माण कार्य में 12 लाख 18990 के फर्जी मास्टर रोल डालकर रोजगार सहायक एवं ठेकेदार के द्वारा राशि निकाली गई।वर्ष 2023-24 में जामुन खेड़ा पंचायत में मुख्य रोड से माधव मिश्रा के खेत की ओर सुदूर सड़क निर्माण स्वीकृत हुआ

Read More »

जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने दीपावली पर गरीब परिवारों में वितरित किए उपहार।

औरैया 30 अक्टूबर 2024- दीपावली के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने ग्राम लालपुर नौली में पहुंचकर गरीब और असमर्थ परिवारों के बीच खुशियों का वितरण किया। उन्होंने गरीब परिवारों के लिए दीपक, वाती, घी, खील, खिलौने और पूजन सामग्री जैसी आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया, जिससे उन परिवारों में पर्व की रौनक बढ़

Read More »