लोकेशन-आजमगढ।
ताड़ी पीने से 22 वर्षीय युवक की मौके पर मौत आजमगढ जनपद के दीदारगंज थाना अंतर्गत राजापुर गांव निवासी 22 वर्षीय रवि चौहान पुत्र स्व-रामहरख चौहान कल शाम लगभग 7बजे हुब्बीगंज बाजार स्थित ताड़ी की दुकान पर ताडी पीने गया। ताडी पीते ही अचेत हो गया। युवक को अचेत होता देख ताडी का दुकान दार दुकान छोड़कर भाग खड़ा हुआ। मौके पर पहुंचे लोग स्थित की जानकारी बाजार वालो को दिए। बाजार वाले मदद करके शाहगंज स्थित प्राइवेट चिकित्सक को दिखाए, चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर थानाध्यक्ष दीदारगंज नसीम सिद्दीकी को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर मृत शरीर को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिए। मृत युवक दो बहनो मे एकलौता छोटा भाई था। पिता की मौत 20 वर्ष पहले हो गयी थी। पूरे परिवार की जिम्मेदारी मृत युवक पर ही थी। मृत युवक देश परदेश मे मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता था। नशीली ताडी ने पूरे परिवार का सहारा छीन लिया। माता और बहनो का रो रो कर बुरा हाल है।
सत्यवान समाचार
Error: Contact form not found.