औरैया: पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती के जनपद भ्रमण के दौरान सतर्कता से दो घायल व्यक्तियों की बची जान
चिचौली के आगे सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़े पुरुष और महिला को भेजा अस्पताल।
पुलिस अधीक्षक ने तुरंत गाड़ी रोककर घायलों को उपलब्ध ओमनी वैन से अस्पताल भिजवाया।
चिचौली अस्पताल में दोनों घायलों का चल रहा है उपचार।
घायल महिला बबली (55) व पुरुष गुलाब सिंह (58) निवासी चिरैवा थाना बेला।
बबली ने बताया- दिबियापुर से मायके नारायणपुर आते समय अज्ञात ऑटो ने पीछे से मोटरसाइकिल में मारी टक्कर।
SP की त्वरित मदद से समय पर मिला इलाज, मौके पर प्रसंशनीय पुलिस मानवीयता।
रिपोर्ट सुधीर सिंह राजपूत









