जिलाधिकारी ने श्रवण बाधित बच्चों को दिया श्रवण यंत्र, स्वयं पहनाकर की वार्ता।
जिलाधिकारी डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा एक विशेष उपकरण वितरण आयोजित कार्यक्रम में 07 बच्चों को कुल 11 कान की मशीनों का निःशुल्क वितरण किया। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने स्वयं श्रवण बाधित बच्चे को श्रवण यंत्र पहनाकर उससे वार्ता की और दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी बच्चों को उपलब्ध कराए जा रहे उपकरणों के उपयोग से संबंधित विस्तृत जानकारी दिए जाने तथा बच्चों के अनुसार आवश्यक सेटिंग कर दिए जाने के निर्देश दिए। जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी द्वारा बताया गया कि यह पहल श्रवण बाधित बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने और उनके शैक्षिक व सामाजिक विकास को गति देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों को विभागीय योजनाओं एवं सहायता कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई
रिपोर्ट सुधीर सिंह राजपूत









