पूर्व प्रधान ने जिला बार एसोसिएशन में दिया प्रार्थना पत्र। हाशिम पर लगाए गंभीर आरोप
औरैया : पूर्व प्रधान दिवाकर पांडेय और उनके भतीजे पर हुए जानलेवा हमले के बाद औरैया का माहौल गर्माया हुआ है। पांडेय ने जिला बार अध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देकर वकील मोहम्मद हाशिम और उसके भाइयों पर गंभीर आरोप लगाए है। पांडेय ने बताया है कि हाशिम, आमिर टीपू, शाहबाज के साथ 15 अज्ञात लोगों ने उन पर लाठी, डंडों व धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर सोने की चैन, अगूंठी, रुद्राक्ष, नगदी रुपए लूट लिए है। हमलावरों ने बाजार में अपने शक्ति का प्रदर्शन कर धारदार हथियार लहराते हुए दहशत फैलाई है, महिलाओं को घर से खींचकर बलात्कार करने की धमकियां देते हुए सनातन धर्म को गालियां दी है।
पीड़ित बताया है कि 13 नवंबर को सुबह करीब साढ़े दस बजे मुहम्मद हाशिम अपने भाई आमिर, टीपू, समीर, शहबाज और 15 अज्ञात लोगों के साथ उनकी दुकान पर पहुंचे और उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। जब उन्होंने ने इसका विरोध किया तो सभी ने एकराय होकर उन पर लाठी-डंडों और हथियारों से हमला कर दिया। जिससे पीड़ित का हाथ टूट गया, सिर और शरीर में गंभीर चोटें आई है। वहीं बीच-बचाव करने पहुंचे पीड़ित के भतीजे अमर उर्फ रामज़ी को भी बुरी तरह पीटा गया है। हमलावरों ने पूरे बाजार में हथियार लहराकर दहशत फैलाई और पीड़ित के घर की महिलाओं को घर से खींचकर बलात्कार करने की धमकी देकर सनातन धर्म को गालियां दी है।
पीड़ित ने जिला बार एसोसिएशन से मुहम्मद हाशिम को निष्कासित करने और उनका वकालत लाइसेंस रद्द करने की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसे व्यक्ति वकालत जैसे पवित्र पेशे को कलंकित कर रहे हैं।
वहीं पीड़ित के तहरीर पर दिबियापुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चार हमलावरों को जेल भेज दिया है। लेकिन मुख्य मास्टरमाइंड हाशिम अभी फरार चल रहा है।
सुधीर सिंह राजपूत पत्रकार









