पाप का घड़ा भर गया, औरैया का ‘नटवरलाल’ अपने गैंग के साथ फसा कानून के शिकंजे में, बीएनएस की संगीन धाराओं में मुकद्दमा हुआ दर्ज
कहते हैं, जब पाप का घड़ा भर जाता है, तो एक दिन फूटता ज़रूर है। कुछ ऐसा ही अंजाम देखने को मिला औरैया के उस नटवरलाल का जो वकील होने का फायदा उठाकर गरीबों के मकान, दुकान पर जबरन कब्जा करना, कूटरचित, फर्जी दस्तावेज बनाकर मकान अपने नाम बैनामा करा लेना, महिलाओं को अपने जाल में फसाकर लोगों के ऊपर फर्जी मुकद्दमें दर्ज करवाना, लोगो को धमका कर उन्हें ब्लैकमेल कर उनका मानसिक, शारीरिक शोषण कर अवैध वसूली करना, प्लाट, मकान पर कब्जा कर अवैध संपत्ति अर्जित करना, अपने सात भाइयों और रिश्तेदारों के साथ मिलकर किसी पर भी जानलेवा हमला करने वाले वकील का अब खेल खत्म हो गया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के सत्ती तलाव मोहल्ला निवासी मु० हाशिम पुत्र लियाकतउद्दीन पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक औरैया से लगातार न्याय की गुहार लगाई गई। पत्रकार यूसुफ खान और गरीब बुजुर्ग सईद ने हाशिम पर धोखाधडी कर मकान का अपने नाम बैनामा कराने की खबर चलाने पर पत्रकार के खिलाफ, महिलाओं से झूठे मुकद्दमें दर्ज करवाकर धन उगाई करने। महिलाओं से ब्लैकमेल करवाने जैसे गंभीर आरोपों के साक्ष्यों के साथ एसपी को कई प्रार्थना पत्र दिए गए। लेकिन एक आरोपी काले कोर्ट में था, जिसके आगे पुलिस की वर्दी का भी रंग फीका रहा। पीड़ितों ने शिकायती पत्र दिए लेकिन हर प्रार्थनापत्र पर सिर्फ जांच के आदेश ही दिए जाते रहे है। काश आरोपियों पर कोई ठोस कार्यवाही की जाती तो शायद आज मु० हाशिम और उसके भाइयों के हौसले बुलंद नहीं होते।
दिवाकर पांडेय ने दिबियापुर थाना पुलिस को शिकायती पत्र देकर मु.ल० हाशिम सहित 15 लोगों के खिलाफ BNS की धारा 109 (1) 115(2), 191 (2), 310(2), 351(2) के तहत दर्ज कराया गया है। जबकि आरोपियों के खिलाफ मु० अ० स०- 0480/2022 धारा- 307, 323, 504, 506, मु० अ० सं०- 0501/2022 धारा- 147, 452, 323, 504, 354, 388, मु०अ०सं- 0641/2023 धारा- 67, 67A, मु० अ० सं०- 0438/2024 धारा- 376, 328, 506, 3/4 पॉक्सो एक्ट, थाना कोतवाली औरैया में पहले से दर्ज है।
दिबियापुर थाना पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने की बात कही जा रही है। पुलिस सूत्रों का दावा है कि हाशिम को जल्द ही उसके कुकर्मों की सजा दिलाई जाएगी
सुधीर सिंह राजपूत पत्रकार









