LIC से 72 लाख का क्लेम हड़पा पागल को कार मे जिन्दा जलाकर मार डाला।
बताया बेटे की हुई मौत अब 16 बरस बाद खुला राज़
UP के गाज़ियाबाद मे LIC बीमा कंपनी से 72 लाख का क्लेम लेने के लिए बेटे को मरा दिखा दिया गया।
उसके स्थान पर आगरा मे एक पागल को कार मे जिन्दा जलाकर मौत की नींद सुलाया गया।
बताया गया की अनिल की सडक हादसे मे जलकर मौत हो गई है जिसके आधार पर बीमा कंपनी ने नॉमिनी पिता विजयपाल को 72 लाख का क्लेम दे दिया।
अब मृतक अनिल के जिन्दा होने की बात सामने आई पिता व कथित मृतक पुत्र सहित 5 नामज़द किये गए है।
रिपोर्ट अब्दुल रहमान









