हरपुर
सहजनवा विधानसभा के हरपुर बाजार में स्थापित सुप्रसिद्ध बड़ी माँ दुर्गा पूजा पांडाल की अपनी एक अलग ही पहचान है। पांडाल से लेकर चौराहे तक अद्भुत सजावट की गई है।सारा क्षेत्र भक्तिमय है।आपको बताते चलें कि श्री दुर्गा पूजा समिति हरपुर बाजार की चर्चा विधानसभा सहजनवा के साथ साथ अन्य सुदूर क्षेत्रों में भी होती है,वजह समिति के अध्यक्ष व सदस्य गण नवरात्रि के समय अपना घर बार त्याग कर सारा समय माँ की सेवा में समर्पित कर देते हैं। यहां की महिमा बुजुर्गों द्वारा बताई जाती है, यहां जो भी भक्त सच्ची श्रद्धा से माँ से अपनी मनोकामना करता है माँ जरूर पूरा करती हैं।पूजा समिति के अध्यक्ष/आयोजक एडोवोकेट शनि शुक्ला उर्फ रानू शुक्ला के नेतृत्व में यहां आए हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किया जाता है।सप्तमी से लेकर दशहरा तक जनमानस का मेला लगा रहता है व बच्चों के लिए निःशुल्क झूला लगा रहता है। स्थानीय प्रशासन के साथ साथ समिति के सदस्य भी अपना योगदान बखूबी निभाते हैं। यहां का पांडाल श्री महाकाल ज्योतिर्लिंग मंदिर के रूप में सुसज्जित है। माँ की महिमा अपरम्पार है,हम भक्तों पर माँ अपनी कृपा बनाएं रखे। जय माता दी।
जिला ब्यूरो चीफ सुनील कुमार गोरखपुर
