Satyavan Samachar

आजमगढ़ ) अंबारी। बेसिक शिक्षाधिकारी समीर के द्वारा खण्ड शिक्षा पवई क्षेत्र के अम्बारी स्थित कम्पोजिट इंग्लिश मीडियम स्कूल में निपुण लक्ष्य सम्प्राप्ति के लिए सभी प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक किया गाया

( आजमगढ़ ) अंबारी। बेसिक शिक्षाधिकारी समीर के द्वारा खण्ड शिक्षा पवई क्षेत्र के अम्बारी स्थित कम्पोजिट इंग्लिश मीडियम स्कूल में निपुण लक्ष्य सम्प्राप्ति के लिए सभी प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक किया गाया । कार्यक्रम में फूलपुर और पवई ब्लाक के प्रधानाध्यापकों के बीच शिक्षा की गुणवत्ता पर चर्चा किया गया ओर । इस दौरान तीन स्कूल विद्यालयों का बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण भी किया ।

सर्व प्रथम फूलपुर खण्ड शिक्षा क्षेत्र के बी आर सी पर समस्त प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक किया । इसके बाद फूलपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं कनेरी विद्यालय का निरीक्षण किया ,और बच्चो से संवाद किया गाया।

खण्ड शिक्षा क्षेत्र पवई के अम्बारी स्थित कम्पोजिट इंग्लिश मीडियम स्कूल का बेसिक शिक्षा अधिकारी समीर ने निरीक्षण किया । उच्च प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 8 में जाकर बच्चों के बैठने एवं उनकी शिक्षा के बारे जानकारी लिया । और बच्चो के उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया । निरीक्षण के दौरान अम्बारी कम्पोजिट इंग्लिश मीडियम स्कूल का परिवेश को देखकर बेसिक शिक्षाधिकारी समीर ने प्रधानाध्यापक राजेश यादव की सराहना किया ,और कहा कि “काश अम्बारी जैसा सभी विद्यालय हो जाते “। प्रधानाध्यापकों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा बेसिक शिक्षाधिकारी समीर ने कहा कि निपुण लक्ष्य की सम्प्राप्ति के लिए शिक्षकों को अतिरिक्त प्रयास कर इस मुहिम को सफल बनाना चाहिए ,जिससे आने वाले पीढ़ी मजबूत हो सके ,क्यो शिक्षक ही समाज का आईना होता है । अच्छा नागरिक पैदा करना शिक्षक की ही जिम्मेदारी होती है बच्चो का भविष्य बनाना ।

इस अवसर पर खण्ड शिक्षाधिकारी पवई पूजा पाठक , फूलपुर के राजीव यादव , रामधनी यादव ,लाल बहादुर यादव , रामपाल यादव , भारद्वाज यादव ,दीपा यादव , सत्य प्रकाश ,बिजय कुमार ,राम नवल ,बिबेक आदि लोग रहे । अध्यक्षता पारस नाथ यादव एवं संचालन राम धनी यादव एवं राजेश यादव संचालन ने किया ।

सत्यवान समाचार की ताजा खबरें

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

प्रमुख भारतीय व्यवसायी अडानी की कंपनी और..??

प्रमुख भारतीय व्यवसायी अडानी की कंपनी और सहयोगियों भारत के चार राज्यों में सोलर ऊर्जा ठेका प्राप्त करने के प्रकरण को अमेरिका में अवांछित हवा देने और आरोप लगाने वाले अमरीकी जांचकर्ता CEC मुखिया गैंगस्टर ने ट्रम्प के सत्ता में वापसी निश्चित होने बाद दो साल पहले ही आज इस्तीफा दे दिया है! अमरीकी जांचकर्ता

Read More »

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का आज इकाना स्टेडियम में शो ?

लखनऊ पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का आज इकाना स्टेडियम में शो शो से पहले नगर निगम ने जारी किया इकाना स्टेडियम प्रबंधक को नोटिस स्वच्छ भारत मिशन के अनुपालन में जारी किया गया नोटिस कूड़ा प्रबंधन को लेकर जारी किया है नोटिस परिसर के अंदर सूखा व गीला कूड़ा अलग करने को लेकर नोटिस गीले

Read More »

दुल्हन लाने से पहले घर की छत पर चढ़ गए दो दूल्हे… हवा में उड़ा दिए 20 लाख

गोरखपुर। सिद्धार्थनगर में शादी का ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देख आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे। यहां दो भाइयों की एक ही दिन शादी थी। लेकिन बारात निकलने से पहले दोनों ने घर की छत पर जाकर ऐसा काम किया कि नीचे भीड़ एकत्रित हो गई। ऐसा भी क्या कर डाला दोनों ने

Read More »

BJP का सिंहासन अब हिल रहा है !

BJP का सिंहासन अब हिल रहा है ! कुंदरकी के थाना अध्यक्ष, मीरापुर पुलिस अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह,डीसीपी सेंट्रल कानपुर, इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट, कर्नलगंज इंस्पेक्टर ऐसे अधिकारी सरकार के साथ मिलकर बेईमानी करवा रहे हैं.. कानपुर के कमिश्नर से बात हुई मैने कहा कम से कम कैरियर के आखिरी दौर में दाग लगवा के

Read More »