हादसे में कार सवार चार लोगों में से तीन की दर्दनाक मौत।
उन्नाव।बांगरमऊ क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर संख्या 229.500 के करीब लखनऊ से आगरा की तरफ जा रही एक कार अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से घुस गई इस हादसे में कार सवार चार लोगों में से तीन की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि चौथे घायल को कन्नौज क्षेत्र के अस्पताल ले जाया गया है। घटना के बाद बांगरमऊ पुलिस प्रशासन कार्यवाही में जुटा हुआ है।
जानकारी के अनुसार एक लग्जरी कार लखनऊ से आगरा की तरफ जा रही थी तभी रविवार को दोपहर बाद करीब 2 बजे बांगरमऊ क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गांव रसूलपुर मुझगवां के निकट किन्ही परिस्थितियों में कार एक ट्रक में पीछे से घुस गई इस हादसे के बाद यूपीडा रेस्क्यू टीम ने आनन फानन में दुर्घटनाग्रस्त कार से चार लोगों को बाहर निकाला गया जिनमें से तीन लोगों को बांगरमऊ अस्पताल लाया गया जहा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया ।
वहीं घायल हुए चौथे साथी को तिरवा मेडिकल कॉलेज भेजे जाने की बात कही जा रही है।
कार सवार चार लोगों में से तीन की मौत व चौथे को बुरी तरह जख्मी होने से सवार लोगों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है बांगरमऊ पुलिस टीम मृतकों की पहचान कराने के प्रयास में लगी हुई है।
रिपोर्ट सत्यवान समाचार/जीतेन्द्र शुक्ला
