आज नवाबगज स्थित स्व गोविंद प्रसाद द्विवेदी स्मारक स्थल पर पूर्व मंडल अध्य्क्ष राजेन्द्र दुवेदी द्वारा आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी मोहान विधयाक ब्रजेश रावत भी उपथित रहे बताते चले एक राष्ट्र एक चुनाव एक ऐसा विचार है जिसका उद्देश्य पूरे देश मे लोकसभा और सभी राज्यों के विधान सभा चुनाव एक साथ कराना है यह प्रस्ताव समय धन संसाधनों की बचत करने के लिए लाया गया वर्तमान ब्यवस्था में देश के राज्यो में अलग अलग समय पर चुनाव होते है जिसमे बार बार अचार सैहिंता लागू होती सासन प्रशासन प्रभावित होता है इसमें पैसा भी बहुत खर्च होता है यदि सारे चुनाव एक साथ होंगे तो प्रशासनिक ब्यवस्था पर बोझ कम होगा बार बार के चुनाव ना होने से विकास कार्यो में ब्यवधान उतपन्न नही होगा और मतदाता भी उत्साह के साथ मतदान करेंगे हालांकि इस क्रियान्वयन में कानूनी संवैधानिक चुनोतियाँ सभी राज्यो की सहमति आवश्यक है संविधान में संशोधन भी करना पड़ सकता है इस लिए एक राष्ट्र एक चुनाव एक अच्छा विचार हो सकता है इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी मोहान विधायक ब्रजेश रावत बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियार जिला महामंत्री नूतन सिंह पूर्व जिला अध्य्क्ष अवधेश कटियार न्योतनी मण्डल अध्य्क्ष दुर्गेश तिवारी पूर्व मण्डल अध्य्क्ष राजेन्द्र द्विवेदी नवाबगज नगर पंचायत चेयरमैन दिलीप लश्करी शक्तिकेन्द्र सयोंजक प्रबोध अवस्थी जितेंन्द्र सिंह देश पल रावत शुसील श्रीवास्तव मुकुंद मोहन त्रिपाठी कृष्णकुमार बाके लाल सभासद व सैकड़ो की सख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम समापन उपरांत मण्डल अध्य्क्ष शशि कांत राजपूत राजेन्द्र द्विवेदी द्वारा आये सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया कार्यक्रम उपरांत सभी कार्यकर्ताओं व विधायक ब्रजेश रावत व विधायक श्रीकांत कटियार द्वारा स्व गोविंद प्रसाद द्विवेदी स्मारक स्थल के सामने उनाव जा रहे पूर्व उप मुख्यमंत्री वर्तमान राज्य सभा सांसद दिनेश शर्मा का जोरदार स्वागत किया गया
नवाबगज से संवाददाता जितेंन्द्र सिंह की रिपोर्ट!
