मनरेगा घोटाले में माहिर निकले तकनीकी सहायक –छैलबिहारी
जिला सीतापुर कि ब्लॉक सकरन की ग्राम पंचायत उमरा खुर्द में तकनीकी सहायक छैलबिहारी व रोजगार सेवक की मदद से कैलाश के खेत से सकरन बॉर्डर तक बंधा निर्माण कार्य पर 757100 रुपए का भुगतान और राजेश के खेत से जिंदबाबा तक बंधा निर्माण पर 548490 रुपए का भुगतान किया गया जो कार्य ग्राम पंचायत सकरन में आते है सकरन मोहरी के बॉर्डर के बीच उक्त कार्य करवाए गए इसके पहले ही ग्राम पंचायत सकरन द्वारा पूर्व में ही भुगतान करवाया जा चुका था
इस मामले पर कौन नजर डालेगा ये तो आला अधिकारी ही जाने सत्यवान समाचार पत्र अभिषेक कुमार की रिपोर्ट
