Satyavan Samachar

थाना दीदारगंजः पंचायत भवन से चोरी के माल के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार!

 ग्राम प्रधान इन्द्रेश कुमार गुप्ता पुत्र छोटेलाल गुप्ता, ग्राम कालेपुर कठेरवा, थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ के लिखित तहरीर पर ग्राम पंचायत भवन कालेपुर कठेरवा के भवन से दिनांक 06.04.2025 को अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर भवन में रखे एक इनवर्टर, दो बैटरी, स्टेपलाइजर, कम्प्यूटर सेट, सी0पी0यू0, यूपीएस मानीटर चुरा ले जाने के सम्बन्ध में मु0अ0स0 84/25 धारा 331(4),305 बीएनएस बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत हुआ था। जिसमें अभियुक्तों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी।
गिरफ्तारी का विवरणः-
दिनांक- 11.04.2025 को उ0नि0 रुपेश कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण की तलाश पतारसी/सुरागरसी में जैगहा मोड मार्टिनगंज में मौजूद थे कि सूचना मिली कि आपके चोरी के मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्त भांदो मोड के पास इकट्ठा है । किसी साधन का इन्तजार कर रहे हैं यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकता है, इस सूचना पर विश्वास करके उ0नि0 मय हमराह मय मुखबिर को साथ लेकर भादो मोड के करीब पहुंचा और एक बारगी दबिश देकर तीनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो क्रमश:
1. आदर्श उर्फ शेरु राजभर पुत्र साहबलाल ,निवासी कालेपुर,थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़।
2. अक्षय कुमार राजभर पुत्र रुपेश कुमार राजभर, थाना दीदारगंज,जनपद आजमगढ़।
3. शिवम राजभर पुत्र अरविन्द राजभर निवासी,ग्राम कालेपुर, थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ।
अभियुक्तगण को समय करीब 4.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया।
बरामदगी-
01 इन्वर्टर , 02 बैट्री ट्यूबलर ,01 डेस्कटाप डेल कम्पनी ,01 यूपीएस ,01 सी0पी0यू0 , 01 स्टेपलाईजर।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
1. प्र0नि0 राकेश कुमार सिंह, थाना दीदारगंज ,जनपद आजमगढ़
2. चौक प्रभारी उ0नि0 श्री रूपेश कुमार सिंह, मय हमराह थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

दिल्ली । वक़्फ़ संशोधन विधेयक 2025 को ले कर ‘सुप्रीम’ कोर्ट ने आज मुस्लिम पक्ष को अंतरिम राहत दे दी है ।

सुप्रीम कोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश में स्पष्ठ तौर पे कहा है के अगली सुनवाई तक, वक्फ, जिसमें पहले से पंजीकृत या अधिसूचना के माध्यम

Read More »

मनरेगा घोटाले में माहिर निकले तकनीकी सहायक –छैलबिहारी।

मनरेगा घोटाले में माहिर निकले तकनीकी सहायक –छैलबिहारी जिला सीतापुर कि ब्लॉक सकरन की ग्राम पंचायत उमरा खुर्द में तकनीकी सहायक छैलबिहारी व रोजगार सेवक

Read More »

सरकार द्वारा CCS(pension) नियमावली मे बदलाव से पेंशनर्स मे फैला असंतोष!

देश/प्रदेश भर के लाखों पुराने पेंशनर्स हुए लामबंद! 22 अप्रैल को प्रदेश व्यापी धरना-प्रदर्शन, विरोध सभाओं की जनपदों मे तैयारी जोरों पर प्रांतीय नेताओं ने

Read More »

अभी गर्मी का मौसम अपने पूरे परवान पर भी नहीं चढ़ा है उसके पहले ही बरदह उपकेंद्र ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था चरमराने लगी !

बरदह विद्युत उपकेंद्र पर लगे हुए 5 एम.वी.ए.के ट्रांसफार्मर के टैंक में लीकेज होने के कारण लगातार तेल का रिसाव हो रहा है जिससे ग्रामीण

Read More »