संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम में सूवर पालकों का किया संवेदीकरण
आजमगढ़ जिले के फुलपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा आदममऊ में संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्र फलों का संवेदीकरण किया गया। राजकीय पशु चिकित्सालय बूढ़ापुर कुतुबअली पर सेवारत पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर आलोक सिंह पालीवाल के द्वारा यह कार्यक्रम आदम मऊ ग्राम सभा में किया गया जिसमें गुलाब सोनकर के 5 नर और 9 मादा, सुबास गौतम के 5नर और 8मादा तथा प्यारेलाल सोनकर के 2 मादा मिले।
इस मौके पर ग्राम सभा के कुछ लोग मनीष यादव गुलाब सोनकर सुबास गौतम प्यारेलाल सोनकर आदि लोग मौजूद रहे l
रिपोर्ट सचिन यादव पुर्वांचल ब्यूरो सत्यवान समाचार
