Satyavan Samachar

ग्राम पंचायत मझौरा में हिस्ट्रीशीटर और चोरों का आतंक।

ग्राम पंचायत मझौरा में हिस्ट्रीशीटर और चोरों का आतंक सहजनवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत मझौरा में हिस्ट्रीशीटर सुरेंद्र यादव उर्फ भक्कू यादव ने अपने साथी

Read More »

भाजपा जिला कार्यालय में आज परिचयात्मक बैठक का आयोजन।

उन्नाव 

भाजपा जिला कार्यालय में आज परिचयात्मक बैठक का आयोजन हुवा जिसमे नव नियुक्त जिला भाजपा अध्य्क्ष अनुराग अवस्थी का स्वागत कार्यभार ग्रहण व सभी कार्यकर्ताओं व अतिथियो से परिचय हुवा बताते चले उत्तर प्रदेश भाजपा जिला अध्य्क्ष के बदलाव क्रम में जिला अध्य्क्ष रहे अवधेश कटियार जिन्होंनो लगातार दो कार्यकालों में अपनी सेवाएं दी बदलाव क्रम में अनुराग अवस्थी को उन्नाव भाजपा का जिला अध्य्क्ष नियुक्त किया गया वही भाजपा जिला कार्यालय में नव नियुक्त भाजपा जिला अध्य्क्ष के स्वागत में जन सैलाब उमड़ा क्या कार्यकर्ता क्या नेता माल्यार्पण कर स्वागत करने वालो की अपार भीड़ मंच पर देर तक रुकी रही कार्यक्रम जहाँ भाजपा विधायक बम्बालाल दिवाकर श्रीकांत कटियार पंकज गुप्ता ब्रजेश रावत आशुतोष शुक्ला के अलावा जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता निवर्तमान भाजपा अध्य्क्ष अवधेश कटियार राजकिशोर रावत व भारी सख्या में भाजपा कार्यकर्ता व आमंत्रित अतिथि रहे उपस्थित नव नियुक्त भाजपा जिला अध्य्क्ष अनुराग अवस्थी ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मान हर हाल में होना चाहिए कार्यकर्ता ही भाजपा की रीढ़ की हड्डी जो बहुत परिश्रम कर पार्टी हितों के कार्य व चुनाव में अपना दायित्व बखूबी निभाते है इस लिए मेरे रहते हुए किसी कार्यकर्ता को किसी प्रकार की दिक्कत नही होगी कार्यकर्ताओ का कार्य व सम्मान सर्व प्रथम होगा इसमें किसी प्रकार की हिला हवाली बर्दास्त नही की जाएगी ऐसा सम्बोधन सुन कार्यकर्ताओ में खुसी की लहर दौड़ गयी कार्यक्रम को भाजपा नेता भगवती रावत राकेश रावत जिला सहकारी बैंक के अध्य्क्ष भाजपा अरुण सिंह ने भी सम्बोधित किया भाजपा मंडल अध्य्क्ष नवाबगज शशि कांत राजपूत पूर्व मण्डल अध्य्क्ष राजेन्द्र द्विवेदी प्रवीण गुप्ता नगर पंचायत चेयर मैन मनीष राठौर भाजपा जिला महामंत्री नूतन सिंह सेक्टर अध्य्क्ष जितेंन्द्र सिंह सजीवन सिंह नरेंद्र राठौर गुड़िया चौहान व महेश रावत आदि ने भी भजपा जिला अध्य्क्ष अनुराग अवस्थी का अंग वस्त्र व माल्या अर्पण कर स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन सदर विधायक पंकज गुप्ता व अरुण सिंह ने किया नवनियुक्त जिला अध्य्क्ष अनुराग अवस्थी द्वारा अतिथियों व कार्यकर्ताओं के लिए स्वागत जल पान व भोज का भी अयोजन किया गया कर्यक्रम पश्चात जिला अध्य्क्ष ने आये हुए सभी अतिथियों वकार्यकर्ताओ का आभार प्रकट किया व होली की शुभकामनाएं प्रेषित की। 

ब्यूरो रिर्पोट जीतेन्द्र शुक्ला जी

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

ग्राम पंचायत मझौरा में हिस्ट्रीशीटर और चोरों का आतंक।

ग्राम पंचायत मझौरा में हिस्ट्रीशीटर और चोरों का आतंक सहजनवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत मझौरा में हिस्ट्रीशीटर सुरेंद्र यादव उर्फ भक्कू यादव ने अपने साथी

Read More »

कोतवाली औरैया व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण।

कोतवाली औरैया व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए हत्याभियुक्त को गिरफ्तार व एक बालअपचारी पुलिस अभिरक्षा

Read More »

जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान सीआरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर कमलेश कुमार पाल हो गए शहीद।

जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान सीआरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर कमलेश कुमार पाल हो गए शहीद। शहादत की खबर पहुंचते ही बिधूना तहसील क्षेत्र के गांव डहरियापुर

Read More »