Satyavan Samachar

दिबियापुर के नारायणी मंडपम में पत्रकार सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन हुआ सम्पन्न !

पत्रकारों को देना होगा बेतन एवं टोल मुक्त सुविधा, भगवा रंग लगा राजनैतिक गृहण -: सतेन्द्र सेंगर

16 मार्च को दिबियापुर में मनाई गई होली मिलन एवं पत्रकार सम्मान के साथ कवि समारोह

औरैया के दिबियापुर नगर के बहू चर्चित नारायणी मंडपम में मीडिया अधिकार मंच भारत के जिला प्रभारी सत्य प्रकाश बाजपेई, एवं अछल्दा मंडल के अध्यक्ष सतीश पाण्डेय के द्वारा आयोजित होली मिलन, पत्रकार सम्मेलन सहित विशाल कवि सम्मेलन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राघव मिश्रा अध्यक्ष चेयरमेन दिबियापुर की उपस्थित रही, साथ ही मुख्यवक्ता के रूप में मीडिया अधिकार मंच भारत के मुखिया सतेन्द्र सेंगर सहित अनिल अवस्थी राष्ट्रीय महामंत्री, डा. अभिनंदन त्रिपाठी राष्ट्रीय संगठन मंत्री, जिलाध्यक्ष औरैया विबेक मिश्रा, शकील उर्फ राजा पत्रकार के अलावा उमेश दुबे हास्य कवि, योगेश दीक्षित गीतकार, योगेश द्विवेदी ऊटपटांग, रस्मि सरोज अग्निहोत्री, निर्मल पाण्डेय हास्य कवि, स्वतंत्र कुमार एडवोकेट, सहित बरिष्ठ महिला पत्रकार शर्मिंष्ठा गुप्ता की कविताओं पर जोरदार बजी तालियों से गूँजता रहा नारायणी मंडपम, कार्यक्रम में बरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र सिंह जिलाध्यक्ष आईरा प्रेस क्लब औरैया, एस. के. यादव सम्पादक न्यूज़ 24 फस्ट एक्सप्रेस, बिकास अवस्थी पत्रकार के साथ राहुल कुमार ब्लाक अध्यक्ष, भाग्यनगर, निर्मल कुमार ब्लाक अध्यक्ष सहारा, आदि कई जिले के सम्भरांत पत्रकार, गणमान्यो की मौजूदगी रही, कार्यक्रम के मुख्यवक्ता के रूप में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर ने जल संरक्षण, सुरक्षित यात्रा, नशामुक्त के प्रति कार्यक्रम में मौजूद लोगों को जागरूक करते हुये कहा है सूबे की सरकार में पत्रकारों सहित आम जनता का उत्पीड़न बढ रहा है, तथा भ्रस्टाचार चरम है, सूबे के मुखिया के जनप्रतिनिधियों एवं राज्य मंत्रियों की बात को नहीं सुनते है जिला के बिभागीय अधिकारी जिससे सूबे की सरकार के जनप्रतिनिधि एवं राज्य मंत्री का सम्मान असुरक्षित है, ऐसे सभी जनप्रतिनिधियों राज्य मत्री जिन्हें सम्मान की जरूरत है वह हमारे संगठन में शामिल हो उनका हम स्वागत करते है, इतना ही नहीं सतेन्द्र सेंगर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आगामी 2027 में बिधानसभा चुनाव से पहले पत्रकारों को राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल मुक्त किया जाये तथा प्रत्येक पत्रकार 10.000 रुपया मासिक बेतन लागू किया जाये, सतेन्द्र सेंगर मौजूदा सरकार की ओर इसारा करते हुये कहा हैकि अब तो भगवा रंग जो त्याग एवं बलिदान का प्रतीक है वह भी राजनैतिक का शिकार हो गया है, सतेन्द्र सेंगर सभी समाजिक, अराजनैतिक संगठनों, सहित राजनैतिक पार्टियों से अपील करते हुये कहा है यदि पत्रकार आपकी आवाज को उठाकर शासन प्रशासन सहित जन जन तक पहुंचकार प्रचार प्रसार करता है तो आप लोगों को भी पत्रकारों की दैनिय दुर्गति को सुधारने और लोक तंत्र के हित में पत्रकारों व मीडिया कर्मियों की सुरक्षा के लिये मीडिया अधिकार मंच का समर्थन करना मानवता का ब्योहार किये जाने का प्रतीक होगा, कार्यक्रम के मुख्य अति राघव मिश्रा चेयरमेन दिबियापुर नगर पंचायत सहित सभी आंगतुको शाल उढ़ाकर फूल मालाओं एवं सम्मान पत्र देकर भब्य स्वागत किया गया!

रिपोर्ट मोहम्मद शकील औरैया ..

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

ड्यूटी से नदारद एएचटीयू प्रभारी निरीक्षक निलंबित।

होली सुरक्षा ड्यूटी स्थल पर नदारद मिलने पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने एएचटीयू प्रभारी निरीक्षक को निलंबित कर दिया है।होली को लेकर सभी पुलिस

Read More »

किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाला 1अभियुक्त गिरफ्तार!

थाना-रौनापारः- पूर्व की घटना/इतिहास का विवरणः- वादिनी द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि दिनांक 17.12.24 को समय करीब 02.00 रात्रि में वादिनी

Read More »

ननिहाल में संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसे युवक की इलाज के दौरान मौत युवती के पिता व भाई विरुद्ध मुकदमा दर्ज

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जैतपुर थाना क्षेत्र के नेवादा गांव मे सप्ताह भर पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में ननिहाल के निकट झुलसे युवक की इलाज के दौरान

Read More »