Satyavan Samachar

सीतापुर में दीन दहाड़े पत्रकार की हत्या पर रोष, मुख्यमंत्री को संबोधित दिया ज्ञापन।

समाजिक एकजुटता कर पत्रकारों की सुरक्षा एवं क्षेत्रीय बिकास होना सम्भव है -: सतेन्द्र सेंगर राष्ट्रीय अध्यक्ष

सूबे की सरकार में भ्रस्टाचार चरम है, समाजिक एकजुटता व जन जागरूकता से इन समस्याओं से निपटा जायेगा -: सतेन्द्र सेंगर 

औरैया, अजीतमल तहसील में एकजुट हुये मीडिया अधिकार मंच भारत के पदाधिकारी, जिन्होंने उपजिलाधिकारी अजीतमल जिला औरैया के द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को सात सूत्रीय ज्ञापन देते हुये 8 मार्च को जनपद सीतापुर के दैनिक जागरण के पत्रकार राधवेंद्र बाजपेयी की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है , उक्त मृतक पत्रकार के आश्रित/परिजनों में से किसी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी एवं 50.0000 (पचास लाख) रुपया आर्थिक अनुदान दिया जाने के साथ ही प्रदेश भर के गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों/मीडिया कर्मियों को राष्ट्रीय राज मार्गो/सड़कों पर लगे टोल टैक्स/टोल बूथ से निःशुल्क आवागमन करने स्वतंत्रता प्रदान कराने की बात कही है , वहीं दूसरी ओर बिबेक मिश्रा जिलाध्यक्ष औरैया ने क्षेत्रीय जनता को संगठन की आकर्षित करते हुये ज्ञापन के दूसरे बिन्दु में लिखा हैकि अजीतमल क्षेत्र नेशनल हाइवे से ग्राम प्रतापपुर, अमावता होते हुये गौहानी खुर्द तक लोक निर्माण बिभाग (पी.डब्लू.डी.) के द्वारा बनाई गई रोड एवं नाला निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय टीम गठित करा सड़क निर्माण कार्य की गुणवक्ता एवं नाला निर्माण की जांच करा अधूरे कार्य को शीघ्र पूरा कराने की मांग की है, जबकि तीसरे बिन्दु अजीतमल क्षेत्र के ग्राम मुहारी ओबर बृज से उतरते ही प्रतापपुर ओबरबृज पर चढ़ने से पहले ग्राम रसूलपुर के सामने नेशनल हाइवे में कट किया जाये जिससे कि इटावा/औरैया परिवहन की बसें बाबरपुर एवं अजीतमल अन्दर होकर आवागवन अनिवार्य हो सके, चौथे बिन्दु में कहा कि अजीतमल के अमावता सिकरोड़ी मार्ग का अबैध कट बन्द कर मानवीय सुरक्षा की दृष्टि से अति उत्तम/सराहनीय है, तथा बाबरपुर, अजीतमल से औरैया एवं इटावा आवागमन हेतु भटा रोड एवं अम्बेडकर रोड के बीच में नेशनल हाइवे को पार करने हेतु पैदल/फुट ओबरबृज बनाकर दोनों ओर यात्री प्रतिक्षालय/बस स्तापिज बनाया जाये, पांचवे बिन्दु में लिखा हैकि जिला औरैया में ग्रामीण/नगरी क्षेत्रो में सहकारी कृषि गोदाम/संघ जिनका शासन के द्वारा चुनाव करा समितियाँ निर्वाचित करने के बाद उन्हें भूल जाते है, उक्त सहकारी कृषि गोदामों/संघों की साफ सफाई करा उनमें खाद, बीज एवं कीटनाशक दबायें भरी जाये, जिससे फसलों के समय किसानों को खाद, बीज, कीटनाशक दबायें उपलब्ध कराई जा सके, छठवें बिन्दु में अजीतमल क्षेत्र के भीखेपुर जुआ मार्ग पर पी. डब्लू.डी. द्वारा नव निर्माणाधीन नाला का पानी ओवरफ्लो होकर रोड पर भर रहा है, जोकि जितेंद्र पाल के घर से लेकर पुत्तन के घर तक भारी जलभराव व किछड़ से आम जनता त्रिस्ट है, उक्त नाला की पानी का सही निकासी की व्यवस्था कर समस्या का निस्तारण कराने की मांग की है, अंतिम सातवे बिन्दु में बिबेक मिश्रा ने अटसू नगर पंचायत में विगत काफी समय से 3 वाटर कूलर प्रस्तावित कर उनका बजट आनें की जानकारी मिल रही है, इसके बाद भी अभी तक वताये जा रहे वाटर कूलरों को अटसू नगर पंचायत के जिम्मेदारों के द्वारा नहीं लगाया गया है, उक्त नगर पंचायत अटसू में चिन्हित स्थानों पर शीघ्रता पूर्वक वाटर कूलर लगवाया जाना जनहित में अति आवश्यक बताया है, वहीं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर ने कहा हैकि यदि शासन और प्रशासन ने संगठन के द्वारा लगातार दिये जा रहे ज्ञापन पर ध्यान नहीं दिया तो जुलाई माह से संकल्प यात्रा का आयोजन करते जन जागरूकता एवं संगठन को मजबूत करते उपरोक्त समस्याओं से निपटने के आंदोलन किया जायेगा, इस दौरान सतेन्द्र सेंगर व बिबेक मिश्रा के अलावा अनिल अवस्थी राष्ट्रीय महामंत्री, रवि कठेरिया राष्ट्रीय संगठन मंत्री, रजनीश राजपूत जिला मीडिया प्रभारी, सुधीर त्रिपाठी, मो. शकील जिला संगठन मंत्री, राम जी पोरवाल बरिष्ठ पत्रकार, मनोज तोमर पत्रकार मुरादगंज, सत्य प्रकाश बाजपेई अध्यक्ष अछल्दा मंडल, अनुज तिवारी, सचिव औरैया, बृम्हानंद दोहरे ग्राम प्रधान फूलपुर, शनि ठाकुर। 

रिपोर्ट मोहम्मद शकील ब्यूरो औरैया

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय युवती जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का किया प्रयास।

 सहजनवा गोरखपुर। यह घटना आज सहजनवा क्षेत्र की है, जहां एक 30 वर्षीय युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। युवती का आरोप

Read More »

ऐलायन्स एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर ट्रस्ट का भव्य शुभारंभ।

ऐलायन्स एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर ट्रस्ट का भव्य शुभारंभ गोरखपुर जनपद के सहजनवां तहसील अंतर्गत,निकट पूर्वी मंठी गेट के समीप ऐलायन्स एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर ट्रस्ट का

Read More »

आयुष विश्वविद्यालय का राष्ट्रपति ने किया लोकार्पण।

ब्रेकिंग न्यूज गोरखपुर आयुष विश्वविद्यालय का राष्ट्रपति ने किया लोकार्पण गोरखपुर। यूपी का पहला महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय पिपरी भटहट का लोकार्पण देश की

Read More »