ककोर औरैया। औरैया जनपद में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती प्रक्रिया आज से प्रारंभ हो गई है, जिला अधिकारी डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी निर्देशन पर ककोर स्थित सभागार में आज आंगनवाड़ी भर्ती की प्रक्रिया में मूल अभिलेखों का भौतिक सत्यापन का कार्यक्रम जोरो पर चल रहा है। वीरेंद्र कुमार जिला कार्यक्रम अधिकारी,कृषि अधिकारी शैलेंद्र वर्मा ,जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी आशुतोष सिंह प्रिंसिपल पॉलिटेक्निक ,समस्त सीडीपीओ ,
समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी आदि अधिकारियों की उपस्थिति में मूल अभिलेखों का सत्यापन किया गया।अनुपस्थित हुए लोगों को आगे की तारीख देकर सत्यापन हेतु बुलाया जा सकता है। आज कुल 310 लोगो को सत्यापन हेतु बुलाया गया था जिसमें लगभग 250 लोगो का सत्यापन किया गया। औरैया जनपद में कुल 167 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है।यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने मीडिया को दी है।
ब्यूरो रिपोर्ट औरैया
