Satyavan Samachar

बार एसोसिएशन अजीतमल का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम।

बार एसोसिएशन अजीतमल का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम औरैया जनपद के अजीतमल तहसील क्षेत्र में बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Read More »

जिला उन्नाव ग्राम अजगैन स्थित पौराणिक पिपरेस्वर मंदिर में उमड़ा आस्था का जन सैलाब !

जिला उन्नाव ग्राम अजगैन स्थित पौराणिक पिपरेस्वर मंदिर में उमड़ा आस्था का जन सैलाब
ग्राम सभा अजगैन में स्थित पौराणिक शिव मंदिर की आस्था दूर दूर तक फैल रही आज महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्तों का जन सैलाब उमड़ा प्रातः काल से ही शिव भक्तों का मंदिर में पहुचना शुरू हो गया पूरे दिन भक्तों का तांता लगा रहा सायंकाल दीपदान का भी आयोजन किया जायेगा व शिव जी की भब्य बारात भी निकाली गयी जो मंदिर से निकल कर पूरे छेत्र में भ्रमड कर उन्नाव रवाना हो गयी बताते चले अजगैन ग्राम सभा स्थित विकास खंड नवाबगज जिला उन्नाव में स्थित कश्यप ऋषि द्वारा स्थापित पौराणिक मंदिर जिसकी ख्याति दिन पर दिन फैलती जा रहे गांव के बुजुर्ग रामबाबू दि
दीक्षित विनोद बाजपेयी ने बताया मंदिर परिसर जो आज सरोवर है वो कभी कश्यप ऋषि का हवन कुंड था जिसमे आज भी मिट्टी हटाने पर हवन की राख निकलती है बाबा पिपरेस्वर का शिवलिंग स्वयं प्रकट है किसी ने स्थापित नही किया मंदिर में दर्शन हेतू प्रतिदिन सुबह शाम शिव भक्तों की भीड़ बनी रहती यहाँ प्रति वर्ष सामूहिक विवाह का भी कार्यक्रम आयोजित होता रहता है जिसमे सामूहिक विवाह में छेत्र के सभी लोग सहयोग करते है यहां लखनऊ कानपुर के अलावा बहुत दूर दूर तक के भक्त अपनी मुरादे लेकर आते है आये सभी भक्तों की मुरादे पूरी होती है मंदिर परिसर में एक बहुत प्राचीन सर्पों का जोड़ा अक्सर देखा जाता है पर कभी किसी भक्त को सर्पो द्वारा कोई नुकसान नही पहुचाया गया मन्दिर परिसर में ही माँ दुर्गा जी का शनि देव का भी मंदिर स्थापित है शिव भक्त पिपरेस्वर दर्शन के बाद दुर्गा मंदिर शनिदेव मन्दिर के भी दर्शन करते है सुबह शाम आरती भी होती गांव के युवा मनोज दीक्षित रत्नेश शुक्ला संदीप दीक्षित शुर्यकुमार बाजपेई नीरज बाजपेयी योगेंद्र सिंह मुन्ना आदि मन्दिर की देख रेख साफ सफाई का भी कार्य बहुत ही लगन से करते मन्दिर परिसर में पूरे वर्ष शुभ कार्य भंडारा सामूहिक विवाह आदि कार्यक्रम होते रहते बाबा पिपरेस्वर धाम की महिमा शिवभक्तों की आस्था दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है सैकड़ो वर्ष पुराने मन्दिर में आज महाशिवरात्रि के अवसर भक्तों की भारी भीड़ मन्दिर परिसर में मौजूद कई भक्त त्रिवेणी प्रयागराज से लाये जल से शिव जी का अभिषेक कर रहे है मन्दिर से विशाल शिव शोभा यात्रा भी निकाली गयीं जिसमे भारी सख्या में युवा महिलाएं और बच्चे भी सोभा यात्रा में शामिल है पूजा अर्चना के साथ देर रात्रि तक पूजन व दीप दान का कार्यक्रम चलता रहेगा

सत्यवान समाचार जिला संवाददाता जीतेन्द्र सिंह !

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

बार एसोसिएशन अजीतमल का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम।

बार एसोसिएशन अजीतमल का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम औरैया जनपद के अजीतमल तहसील क्षेत्र में बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Read More »

सहजनवा विधानसभा के हरपुर बाजार में स्थापित सुप्रसिद्ध बड़ी माँ दुर्गा पूजा पांडाल की अपनी एक अलग ही पहचान।

हरपुर  सहजनवा विधानसभा के हरपुर बाजार में स्थापित सुप्रसिद्ध बड़ी माँ दुर्गा पूजा पांडाल की अपनी एक अलग ही पहचान है। पांडाल से लेकर चौराहे

Read More »