शनिवार देर रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई जिससे प्लेटफॉर्म संख्या 13 और 14 पर अफरा तफरी का माहौल बन गया ! इस हादसे में 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई ! जिनमें 9 महिलाएं 5 बच्चे और 4 पुरुष शामिल हैं ! वहीं दर्जनों यात्री घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है बताया जा रहा है कि ये घटना प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों की भीड़ के कारण हुई, जब एस्केलेटर पर धक्का-मुक्की के चलते यात्री गिर पड़े और दम घुटने से कई लोगों की जान चली गई !
इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख प्रकट किया 1! पीएम मोदी ने इसे हृदयविदारक घटना बताया और प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं ! वहीं सीएम योगी ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की!
