Satyavan Samachar

चोरी के आभूषण व नकदी के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार; अवैध असलहा व कारतूस भी बरामद ।

आजमगढ़ थाना सरायमीरः चोरी के आभूषण व नकदी के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार; अवैध असलहा व कारतूस भी बरामद ।

पूर्व की घटना-

दिनांक 01.12.2024 को वादिनी मुकदमा श्रीमती ममता यादव पत्नी चमनलाल यादव सा0 अराजी कनैथा थाना सरायमीर आजमगढ़ ने थाना सरायमीर पर लिखित तहरीर दी कि दिनाँक 29.11.2024 को समय 16.00 बजे शाम को मायके जाने के उपरान्त जब दिनाँक 01.12.2024 को समय 15.30 बजे वादिनी वापस आयी तो देखी कि घर का मेन दरवाजे का ताला टूटा हुआ है तथा गोदरेज की आलमारी का दरवाजा भी खुला है आलमारी में रखा जेवर व नकद 40000/ रुपया चुरा लेने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 633/2024 धारा 331(4)/305 बीएनएस बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत किया गया था ।

गिरफ्तारी का विवरण –

दिनांक- 14.02.2025 को व0उ0नि0 योगेन्द्र कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त अर्जुन चौहान पुत्र स्व0 रामनाथ चौहान निवासी ग्राम फरहामऊ, थाना सरायमीर आजमगढ़ को चोरी का एक अदद लाकेट पीली धातु व एक अदद अंगुठी पीली धातु व एक जोड़ी पायल सफेद धातु की व 9060/- रूपये तथा 01 अदद तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ नन्दाव बाजार के पास से समय 22.25 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सरायमीर पर मु0अ0सं0 54/2025 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।

पूछताछ का विवरण-

गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि अपने एक और साथी मनोज के साथ नवम्बर महीने के आखिरी सप्ताह में रात में घर से निकलकर कनैथा गांव अन्दर पास से रेलवे लाईन पकड़कर संजरपुर की तरफ जा रहे थे कि हम दोनो देखा कि एक मकान में ताला लगा हुआ हैं। तो हम लोग उस मकान पर जाकर बाहर जल रही बल्ब को निकालकर मेन गेट का ताला तोड़कर मकान के अंदर गये एक कमरे में आलमारी थी उसे तोड़कर उसमें रखे हुए सोने का झुमका, आयरन व अंगुठी व लाकेट तथा दो जोड़ पायल चादी का व 21000/- रूपये हम लोग लेकर बाहर निकलकर पुनः गेट को बन्द करके चले गये।

गिरफ्तार अभियुक्त-

1-अर्जुन चौहान पुत्र स्व0 रामनाथ चौहान निवासी ग्राम फरहामऊ, थाना सरायमीर आजमगढ़ ।

फरार अभियुक्त-

1-मनोज सोनकर पुत्र धर्मू सोनकर निवासी सिकरौर सहबरी, थाना सरायमीर आजमगढ़ ।

बरामदगी –

1- 01 अदद लाकेट पीली धातु व 01 अदद अंगुठी पीली धातु व 01 जोड़ी पायल सफेद धातु की
2- 9060/- रूपये तथा 01 अदद तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर ।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

आयुष विश्वविद्यालय का राष्ट्रपति ने किया लोकार्पण।

ब्रेकिंग न्यूज गोरखपुर आयुष विश्वविद्यालय का राष्ट्रपति ने किया लोकार्पण गोरखपुर। यूपी का पहला महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय पिपरी भटहट का लोकार्पण देश की

Read More »

“मृत्यु के भय को समाप्त करती है भागवत कथा” — पं. घनश्याम मिश्र।

पाली क्षेत्र के तिलौरा गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में कथा वाचक पं. घनश्याम मिश्र ने कहा कि मानव जीवन केवल विषय भोग के लिए

Read More »

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की कार्यकारिणी सदस्यों ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की कार्यकारिणी सदस्यों ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कार्यक्रम की तारीख भी हुआ तय सदस्यों में दिखा उत्साह गोरखपुर जिले के

Read More »

इटावा में प्रदर्शन तोड़फोड़ मामले में गगन यादव समेत 20 नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा किया दर्ज!

इटावा में प्रदर्शन तोड़फोड़ मामले में गगन यादव समेत 20 नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा किया दर्ज, पुलिस

Read More »