अम्बेडकरनगर। यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी। परीक्षा को नकलविहीन एवं सुचितापूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसी क्रम में राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज, सद्दरपुर के ऑडिटोरियम हॉल में जिलाधिकारी अविनाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार की अध्यक्षता में प्रशिक्षण शिविर एवं बैठक का आयोजन किया गया।
113 परीक्षा केंद्रों पर 71,371 परीक्षार्थी होंगे शामिल
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जनपद में 113 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित होगी। इस वर्ष हाईस्कूल में 35,254 एवं इंटरमीडिएट में 36,117 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे, यानी कुल 71,371 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे।
हाईस्कूल परीक्षा (प्रथम पाली): सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक
इंटरमीडिएट परीक्षा (द्वितीय पाली): दोपहर 2:00 से 5:15 बजे तक
सुरक्षा और निगरानी के कड़े इंतजाम
जिला प्रशासन ने परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी बनाने के लिए कई प्रभावी कदम उठाए हैं:
जनपद को 5 जोन एवं 27 सेक्टरों में विभाजित किया गया।
प्रत्येक जोन में 1 जोनल मजिस्ट्रेट, प्रत्येक सेक्टर में 1 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात।
प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 1 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 1 केंद्र व्यवस्थापक एवं 1 बाह्य केंद्र व्यवस्थापक की नियुक्ति।
6 सचल दल बनाए गए, जो परीक्षा केंद्रों की औचक जांच करेंगे।
सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे एवं वॉइस रिकॉर्डर लगाए गए।
परीक्षा की सतत निगरानी के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना।
डीएम और एसपी ने दिए सख्त निर्देश
बैठक में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने निर्देश दिया कि सभी मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक एवं ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभाएं और परीक्षा को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराएं। उन्होंने कहा कि संवेदनशील एवं अति संवेदनशील केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जाए और परीक्षा केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे प्रकाश, पेयजल, सफाई, डेस्क एवं शौचालय समय से सुनिश्चित की जाएं।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने कहा कि परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नकल या अनुशासनहीनता में शामिल पाए जाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों के प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिया कि यदि कोई संदेहास्पद गतिविधि हो, तो तुरंत सक्षम अधिकारियों को सूचित किया जाए।
कार्यक्रम का शुभारंभ और समापन
बैठक से पहले जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए, उप निदेशक कृषि, सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं परीक्षा कार्य से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
ब्यूरो चीफ अश्वनी यादव अम्बेडकर नगर…….
