आगरा आज उत्तरी विधानसभा के अन्तर्गत कौशल पुर वाल्मीकि बस्ती पर पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव के आह्वान पर प्रदेश सचिव नितिन कोहली के नेतृत्व में पी.डी.ए चौपाल की शुरुवात बाबा साहेब अम्बेडकर जी व महर्षि वाल्मीकि जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जनता को पार्टी के विचार धाराओं को जन जन तक पहुंचाने एवं उनकी की समस्याओं को सुनने का काम किया l
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय बुजुर्ग बाबु लाल जीं और श्याम करुनेश ने की एवं चौपाल आयोजक सोनु चौहान , बिट्टू वाल्मीकि , अमित चौहान एवं अन्य साथीगणों को सफल आयोजन के लिये बहुत बहुत बधाई एवं आभार l
साथ ही कौशल पुर वाल्मीकि बस्ती निवासी संतोष चंचल जी ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
प्रमुख रूप से , अनिल भारती , करनवीर , वरुण देशभक्त ,दुर्गेश वाल्मीकि , अमित कुमार, पवन गहलोत , सुनील यादव , विशाल कुमार , रवि थापा , जय प्रकाश निगम , विजय प्रधान , संतोष चंचल , बबलू डागौर, हुनर गौतम , गौरव यादव , आकाश वर्मा, पंकज माथुर , गौरव वाल्मीकि, रंजीत विराट , राजु तोमर , राजीव भारती , हीरा चौहान ,एवं अन्य क्षेत्रीय जनता और पार्टी पदाधिकारी मौजुद रहे l
अखिलेश यादव आगरा
