जिलाधिकारी डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत नेट मीटरिंग व्यवस्था के अन्तर्गत नेटमीटर के माध्यम से आनग्रिड सोलर पावर प्लाण्ट से उत्पादित बिजली के बिजली बिलों में सुचारू रूप से समायोजन किये जाने हेतु जनपद के समस्त मीटर रीडर्स के साथ बैठक की। बैठक में परियोजना अधिकारी, नेडा ने बताया कि पीएम सूर्य घर योजनान्तर्गत जनपद का लक्ष्य 12000 निर्धारित है तथा जनपद में 08 वेण्डर चयनित हैं
इसके अतिरिक्त जनपद इटावा के वेण्डरों द्वारा भी जनपद औरैया में कार्य किया जा रहा है, साथ ही परियोजना अधिकारी यूपीनेडा द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी।
अधिशाषी अभियंता मीटर टेस्ट एवं अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड औरैया द्वारा प्रशिक्षण कार्यकम में उपस्थित 130 मीटर रीडर्स को नेटमीटर / स्मार्ट मीटर द्वारा रीडिंग लेने एवं बिल के समायोजन के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। परियोजना अधिकारी यूपीनेडा द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में जनपद में कुल 169 ऑनग्रिड सोलर पावर प्लाण्ट की स्थापना करायी जा चुकी है एवं वेण्डरों द्वारा लगभग 338 उपभोक्ताओं को आनग्रिड सोलर पावर प्लाण्ट लगवाने हेतु आवेदन कराया गया है। जिसे माह-फरवरी 2025 तक पूर्ण कर लिया जायेगा।
जिलाधिकारी द्वारा सभी मीटर रीडर्स को सुझाब दिया गया कि आप सभी लोग विद्युत उपभोक्ताओं से जुडे रहते है आप लोग उपभोक्ताओं को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी देकर सोलर संयंत्र लगवाने का कार्य आसानी से कर सकते है, यदि मीटर रीडर्स द्वारा सोलर पावर प्लाण्ट लगवाने का प्रयास कर वेण्डर के माध्यम से सोलर पावर प्लाण्ट लगवाया जाता है तो वेण्डर द्वारा प्रोत्साहान राशि के रूप में प्रति सोलर संयंत्र रू0 1200.00 दिया जायेगा, तथा साथ ही प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा।
इस पर सभी वेण्डरों एवं मीटर रीडर्स द्वारा जिलाधिकारी को आश्वासन दिया गया कि हमलोग पूरी क्षमता से माह-फरवरी, 2025 तक 10-10 अदद सोलर पावर प्लाण्ट लगवाएगे। उन्होंने कहा कि मीटर रीडर्स द्वारा जितने सोलर पावर प्लाण्ट वेण्डर के माध्यम से स्थापित कराये जायेगे उन्हे पुरष्कृत किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा परियोजना अधिकारी यूपीनेडा एवं अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड औरैया व दिबियापुर को निर्देश दिये गये कि मीटर रीडर्स एवं वेण्डरों से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक सोलर पावर प्लाण्ट लगवाये। जिससे लक्ष्य की पूर्ति हो सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड औरैया व दिबियापुर, अधिशाषी अभियन्ता मीटर टेस्ट, सहायक अभियन्ता मीटर टेस्ट, परियोजना अधिकारी यूपीनेडा, समस्त वेण्डर आदि उपस्थित रहे ।
मोहम्मद शकील ब्यूरो रिपोर्ट औरैया
