Satyavan Samachar

तालाब से पानी चलाने के खुन्नस को लेकर मनबढ ने युवक के पेट में किया चाकू से हमला, दी तहरीर।

तालाब से पानी चलाने के खुन्नस को लेकर मनबढ ने युवक के पेट में किया चाकू से हमला, दी तहरीर हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम

Read More »

मण्डलायुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह जी ने सदर लाइब्रेरी, कुबेरपुर स्थित लैण्डफिल साइट और स्मार्ट सिटी कंट्रोल सेंटर का किया निरीक्षण!

 मण्डलायुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह जी ने आज गुरूवार को सदर लाइब्रेरी, नगर निगम की कुबेरपुर स्थित लैण्डफिल साइट और स्मार्ट सिटी कार्यालय में बने इंटीग्रेटड कंमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम मण्डलायुक्त महोदय ने क्वीन मैरी लाइब्रेरी सदर में स्मार्ट सिटी द्वारा किए जा रहे जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया। अवगत कराया गया कि लाइब्रेरी के जीर्णोद्धार का कार्य अंतिम चरण में है। संचालन एवं रखरखाव के लिए एजेंसी का चयन हो चुका है। लाइब्रेरी में स्कूल/काॅलेज में पढ़ाई जाने वाली बुक्स से लेकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, सामान्य ज्ञान आदि से संबंधित सभी प्रकार की बुक्स मौजूद रहेंगी। कम्प्यूटर व नेट सर्फिंग की भी सुविधा रहेगी। पूरे परिसर को सीसीटीवी कैमरे से आच्छादित किया गया है। निरीक्षण के दौरान महोदय ने निर्देश दिए गये जीर्णोद्धार कार्य इसी माह में पूर्ण कराते हुए संचालन शुरू किया जाए। खुले परिसर में बेहतर गार्डनिंग और आकर्षक लाइटिंग के साथ इस तरह ब्यूटीफिकेशन का कार्य किया जाए ताकि यहां से गुजरने वाले पर्यटकों के लिए भी यह आकर्षण का केन्द्र बन सके।

तत्पश्चात मण्डलायुक्त महोदय कुबेरपुर स्थित लैण्डफिल साइट पर पहुंचे जहां कई वर्षों से जमे कूड़े के ढेर का अनुबंधित कंपनी द्वारा किए जा रहे निस्तारण की प्रक्रिया को देखा। सी एण्ड डी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, वेस्ट टू कंपोस्ट और लेदर-प्लास्टिक वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण किया। साइट पर ही तैयार हो रहे वेस्ट टू एनर्जी प्लांट को भी देखा। निर्देश दिए कि जल्द से जल्द एनर्जी प्लांट को शुरू किया जाए।

अंत में स्मार्ट सिटी कार्यालय में बने आईसीसीसी ( इंटीग्रेटड कंमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर) का निरीक्षण किया। आगरा के स्मार्ट सिटी में चयनित होने से लेकर स्मार्ट सिटी विकसित किए जाने हेतु सभी प्रोजेक्ट्स के बारे में मण्डलायुक्त महोदय को विस्तार से बताया गया। स्मार्ट सिटी के द्वारा शहरवासियों को दी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी दी गयी। निर्देश दिए गये कि स्मार्ट सिटी की योजनाओं व सुविधाओं में जहां कमी आ रही है, उन कमियों को दूर करते हुए कंट्रोल सेंटर को शत प्रतिशत क्रियाशील बनाया जाए।

इस मौके पर नगरायुक्त श्री अंकित खण्डेलवाल, अपर नगर आयुक्त श्री सुरेन्द्र कुमार यादव, जलकल जीएम श्री अरूणेन्द्र राजपूत, स्मार्ट सिटी आगरा जीएम (प्रोजेक्ट) श्री अरूण कुमार, मुख्य अभियंता विद्युत/यांत्रिक श्री पंकज भूषण, नगर स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजीव वर्मा, चीफ डेटा ऑफिसर श्री सौरभ अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
…………..

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

तालाब से पानी चलाने के खुन्नस को लेकर मनबढ ने युवक के पेट में किया चाकू से हमला, दी तहरीर।

तालाब से पानी चलाने के खुन्नस को लेकर मनबढ ने युवक के पेट में किया चाकू से हमला, दी तहरीर हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम

Read More »

थाना समाधान दिवस पर प्रार्थना पत्र आया एक, निस्तारण शुन्य।

थाना समाधान दिवस पर प्रार्थना पत्र आया एक, निस्तारण शुन्य हरपुर-बुदहट शनिवार को थाना परिसर हरपुर-बुदहट में थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता थानाध्यक्ष मदन मोहन

Read More »

पारिवारिक विवाद में देवरानी ने अपने पिता, भाई, और जीजा के साथ मिलकर जेठानी के पति सहित सास को पीटा घायल, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

पारिवारिक विवाद में देवरानी ने अपने पिता, भाई, और जीजा के साथ मिलकर जेठानी के पति सहित सास को पीटा घायल, चार के खिलाफ मुकदमा

Read More »

खेत में पानी चलाने को लेकर मनबढों ने दम्पति को पीटा घायल, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

खेत में पानी चलाने को लेकर मनबढों ने दम्पति को पीटा घायल, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज हरपुर-बुदहट   थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटसहरा

Read More »