लखनऊ
कांग्रेस संगठनात्मक ढांचे में पिछड़ों, दलितों पर फोकस
जातीय समीकरण और सक्रियता बनेगा संगठन में पद पाने का आधार
पांच स्तरीय संगठन तैयार कर सियासी मैदान में उतरेगी कांग्रेस
कांग्रेस संगठनात्मक ढांचे में पिछड़ों और दलितों पर फोकस करेगी।
करीब 70 फीसदी पदों पर इस वर्ग को ही जिम्मेदारी मिलेगी।
इसके जरिये कांग्रेस यह संदेश देगी कि वह आरक्षण सीमा बढ़ाने की हिमायती है।
जिलाध्यक्षों के चयन में भी काफी हद तक इस फॉर्मूले का असर दिखेगा।
पांच स्तरीय संगठन तैयार करने के बाद कांग्रेस नए कलेवर और अंदाज में सियासी मैदान में उतरेगी।
जनहित के मुद्दों को लेकर संघर्ष पहली प्राथमिकता रहेगी।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय एवं प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ छह जोन में सभी जिलों की अलग-अलग बैठक कर चुके हैं।
इस दौरान जिलाध्यक्ष सहित अन्य पदों के दावेदारों से भी बातचीत हुई है।
रिपोर्ट सेख फैज़ुर रहमान..