आज दिनांक 28-11-2024 को पीएम श्री एकीकृत शासकीय हाई स्कूल नसीरपुर में CAC महोदय श्री रामबाबू मेहरा जी के द्वारा जन शिक्षा केंद्र नसीरपुर के अन्तर्गत आने वाले सभी शासकीय प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय के सभी संस्थाप्रधानों को NAS रेडीनेस माड्यूल-3 एवं कक्षा -5 वीं एवं 8 वीं की गत वर्ष -2023-24 की अंक सूची आदि का वितरण किया गया इस अवसर पर शासकीय प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुरा के संस्थाप्रधान श्री सन्तोष कुमार लोधी सहित सभी विद्यालयों के संस्थाप्रधान आदि उपस्थित थे।
स्टेट हेड / महेन्द्र सिंह..