Satyavan Samachar

पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिध्दाश्रम एवं भगवती मानव कल्याण संगठन संयुक्त तत्वाधान में मासिक महाआरती तहसील शहपुरा मंगल भवन में संपन्न हुई।

तहसील शहपुरा/ जिला डिण्डोैरी मध्य प्रदेश

तहसील शहपुरा भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वावधान में हर जिले हर ब्लाक में शक्तिपुत्र जी महाराज के दिशा निर्देश माता भगवती आदि शक्ति जगत जननी जगदंबा जी असीम कृपा से मासिक महाआरती के क्रम किये जाते हैं ऐसा ही देखने को मिला आज जिले में मासिक महाआरती आयोजन किया गया । मंगल भवन में तहसील शहपुरा में हर माह के तृतीय रविवार को यह आयोजन किया जाता है जिसमें हजारों की संख्या में संगठन सदस्यों सहित हम जनमानस की उपस्थिति रहती है जो भी भाई बहन नशे से गिरसत रहते हैं यदि वह संगठन की विचारधारा अपनाते हैं तो निश्चित रूप से उनका नशा छूट जाता है वर्तमान स्थिति आज हर जनमानस दुखित है क्योंकि जो मानव के मूल कर्तव्य हैं वह कर्तव्य भूल चुके हैं उन्हें कर्तव्य को याद दिलाने के लिए श्री शक्तिपुत्र जी महाराज द्वारा भगवती मानव कल्याण संगठन का गठन करके समाज के बीच निशुल्क भाव से दुर्गा पाठ व आरती कृम के आयोजन करके समाज को एक नई दिशा दी जा रही है जिससे आज लाखों लाखों लोग सुख शांति समुद्री का जीवन जी रहे हैं आज भी सैकड़ो लोगों ने नशा मुक्त जीवन जीने का संकल्प लिया साथी संगठन की विचारधारा अपने की बात कही संगठन से कदम से कदम साथ चलने का संकल्प लिया साथ ही संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा संगठन की विचारधारा से अवगत कराया गया उपस्थित आमजन मानस को जिसमें बताया गया की 08 और 09 फरवरी2025 को जबलपुर बायपास रोड,मैदान अब्बे राईस मिल के पास जिला डिण्डौरी मध्यप्रदेश में स्थित आगमी- शिविर का आयोजन होने जा रहा है जिनके नाते रिश्तेदार नशे से गिर्षित हो एवं बलि प्रथा जैसे कार्यों से परेशान हैं तो एक बार इस शिविर में आप जरूर पहुंचिए गुरुवर श्री के साकार रूप में दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा साथ ही आपको वाणी सुनने का भी सौभाग्य प्राप्त होगा और भी संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा गुरुवार श्री की विचारधारा से अवगत कराया गया अंत में आयोजन में आए हुए सभी मां के भक्तों का आभार व्यक्त किया गया एवं उपस्थिति में उपाध्यक्ष बहन सावित्री जी, जिला अध्यक्ष राधेश्याम सीगं राठौर, जिला अध्यक्ष भोला सिंह राठौड़, जिला अध्यक्ष चन्दसिहं कुशराम ,कार्यकर्ता गुरूभाई, बहने, पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।, एवं साथ ही निशुल्क शक्ति जल प्रसाद वितरण किया गया।

Report:-स्टेट हेड महेन्द्र सिंह

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

दुल्हन लाने से पहले घर की छत पर चढ़ गए दो दूल्हे… हवा में उड़ा दिए 20 लाख

गोरखपुर। सिद्धार्थनगर में शादी का ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देख आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे। यहां दो भाइयों की एक ही दिन शादी थी। लेकिन बारात निकलने से पहले दोनों ने घर की छत पर जाकर ऐसा काम किया कि नीचे भीड़ एकत्रित हो गई। ऐसा भी क्या कर डाला दोनों ने

Read More »

BJP का सिंहासन अब हिल रहा है !

BJP का सिंहासन अब हिल रहा है ! कुंदरकी के थाना अध्यक्ष, मीरापुर पुलिस अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह,डीसीपी सेंट्रल कानपुर, इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट, कर्नलगंज इंस्पेक्टर ऐसे अधिकारी सरकार के साथ मिलकर बेईमानी करवा रहे हैं.. कानपुर के कमिश्नर से बात हुई मैने कहा कम से कम कैरियर के आखिरी दौर में दाग लगवा के

Read More »

मिशन शक्ति के विशेष अभियान के तहत कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु महिलाओं/बालिकाओं को किया जागरुक ।

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान (फेज-05) के तहत पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के दृष्टिगतः- आज दिनांक 21.11.2024 को जनपद आजमगढ़ के समस्त थानो में गठित मिशन शक्ति टीम द्वारा महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान

Read More »

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की मनाई गई जयंती

जिला सागर मध्यप्रदेश आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती मनाई गई इस अवसर पर उपस्थित होकर कांग्रेस जनों ने स्व इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके योगदान को याद किया और अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन किया उपस्थित कांग्रेस जनों में प्रमुख रूप से बरिस्ठ कांग्रेस

Read More »