Satyavan Samachar

Breaking News :- शाम 4 बजे तक की बड़ी खबरें ?

➡लखनऊ-यूपी उपचुनाव में BJP के चुनाव अधिकारी नियुक्त, महेंद्र नाथ पांडेय प्रदेश चुनाव अधिकारी बनाए गए, हरीश कुमार सिंह,अनिल चौधरी सहचुनाव अधिकारी, रंजना उपाध्याय,मुकुट बिहारी सहचुनाव अधिकारी, कमलेश कुमार,राजेंद्र तिवारी सहचुनाव अधिकारी

➡लखनऊ-महाकुंभ में श्रद्धालुओं से पुलिस पूछेगी ‘मे आई हेल्प यू’ , श्रद्धालुओं से विनम्र व्यवहार के लिए पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण, 3 सेशन में दिया जाएगा प्रशिक्षण,7 तरीके की इन डेप्थ ट्रेनिंग, पुलिसकर्मियों को कठिन परिस्थितियों में बनाया जाएगा समर्थ , पहले सेशन की 16 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है ट्रेनिंग , नाविकों, गोताखोरों, ई रिक्शा और टैम्पो चालकों को भी प्रशिक्षण

➡लखनऊ-अनाथालय से 9 किशोरियों के फरार होने का मामला, अभी तक फरार 7 किशोरियों का कोई सुराग नहीं, श्रीराम औद्योगिक अनाथालय की लापरवाही सामने आई, अनाथालय के अंदर CCTV लगा,बाहरी हिस्से में CCTV नहीं, सभी 9 किशोरियां ग्रिल काट कर हुई थी फरार- इंचार्ज, अनाथालय में स्टाफ की कमी,सुरक्षा के नाकाफी इंतजाम

➡लखनऊ-महाकुंभ में होगा 7 स्तरीय सुरक्षा चक्रव्यूह, महाकुंभ 2025 को अभेद्य बनाएगी योगी सरकार , महाकुंभ में तैनात होंगे 37 हजार से अधिक पुलिसकर्मी, 10 जोन, 25 सेक्टर, 56 थाने,155 चौकियों में मेला क्षेत्र, मेला क्षेत्र में महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों, कैंपो, पुलों में सुरक्षा, आतंकी गतिविधियों के निपटने के लिए इंटेलीजेंस यूनिट्स, सुरक्षाबलों के मामले में भी टूटेगा पिछले कुंभों का रिकार्ड, 1500 महिला पुलिसकर्मी देंगी महिला श्रद्धालुओं को सुरक्षा , इंटेलिजेंस यूनिट से मिलेगी पल पल की खुफिया रिपोर्ट

➡लखनऊ- प्रियंका गांधी पर विवादित टिप्पणी को लेकर प्रदर्शन, कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार प्रदर्शन, मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के खिलाफ नारेबाजी, हंगामा, कांग्रेसियों ने मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का पुतला फूंका, VVIP गेस्ट हाउस चौराहे पर पुलिस के साथ झड़प, पुलिस ने प्रदर्शनकारी नेताओं को हिरासत में लिया

➡लखनऊ-सहकारिता मंत्री JPS राठौर का बयान, उपचुनाव की सभी मंत्रियों को जिम्मेदारी मिली- राठौर, घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करेंगे मंत्री- जेपीएस राठौर, कुंदरकी विधानसभा सीट के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर, उपचुनाव वाली सीटों पर सीएम योगी के रोड शो होंगे , सपा नहीं चाहती कि मिल्कीपुर में चुनाव हो – राठौर, सपा को पता है कि वो मिल्कीपुर में हार रही- राठौर, कांग्रेस यूपी में पिछलग्गू की स्थिति में है – राठौर

➡लखनऊ-यूपी उपचुनाव को लेकर सीएम आवास पर बैठक, , BJP प्रदेश अध्यक्ष, प्रभारी मंत्री बैठक में रहे मौजूदउपचुनाव में प्रभारी मंत्रियों को जिम्मेदारी मिली, घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करेंगे प्रभारी मंत्री, उपचुनाव वाली सीटों पर सीएम योगी रोड-शो करेंगे

➡वाराणसी-पीएम मोदी विश्वनाथ धाम के पहल की करेंगे उद्घाटन, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर भूखों को कराएगा भोजन, स्कूल, अस्पताल में काशी विश्वनाथ ट्रस्ट कराएगा भोजन, 20 अक्टूबर से लोगों को उपलब्ध होगा निःशुल्क भोजन, प्रतिदिन 3 हजार लोगों को उपलब्ध होगा निःशुल्क भोजन, 16 विद्यालय, अस्पताल में भोजन पहुंचाने का ट्रायल पूरा, पीएम काशी आने वाले लोगों, जरूरतमंदों को देंगे सौगात

➡वाराणसी-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा कल, वाराणसी को दीपावली की सौगात देंगे PM मोदी , 23 परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास करेंगे, 380.13 करोड़ की लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण, 2874.17 करोड़ की योजनाओं का होगा शिलान्यास
वाराणसी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन की नींव रखेंगे ,

➡गोंडा -डीएम के समाधान दिवस का वीडियो वायरल, जनसुनवाई के समय मोबाइल देखती रहीं CDPO, वीडियो से सीख रहीं सब्जी रोटी की टिप्स, भीड़ के बीच अधिकारी मोबाइल में व्यस्त दिखे, करनैलगंज तहसील के समाधान दिवस का मामला

➡वाराणसी -ज्ञानवापी मामले से जुड़ी बड़ी खबर, ज्ञानवापी केस के मूल वाद में हुई सुनवाई, सिविल जज सीनियर डिविजन फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई, अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने रखा अपना पक्ष, मामले में दोनों पक्षों की बहस हुई पूरी , 25 अक्टूबर को मामले में आ सकता सकता है फैसला, हिंदू पक्ष का सेंट्रल डोम के नीचे शिवलिंग होने का दावा, मुख्य गुम्बद के नीचे 100 फिट का शिवलिंग होने का दावा, परिसर में शेष स्थल की खुदाई कराकर ASI सर्वे की मांग, मुस्लिम पक्ष ने खुदाई कराकर ASI सर्वे का किया था विरोध

➡आगरा -पुलिस जांच के दौरान नकली डीएपी सप्लाई का भंडाफोड़, कानपुर और कोलकाता से बनकर आती थी नकली डीएपी , राहुल सिंघल नाम के अभियुक्त को पुलिस ने किया अरेस्ट , सप्लाई कारोबार में कई लोगों के शामिल होने की आशंका, पुलिस पूछताछ और जांच में कई नंबर, नाम आए सामने , कई जिलों में नकली डीएपी सप्लाई किए जाने की आशंका, 1 महीने पहले चेकिंग के दौरान पकड़ा था डीएपी से लदा ट्रक, जांच पड़ताल के बाद हुई मामले में बड़ी कार्रवाई , थाना किरावली, एसओजी की जॉइंट कार्रवाई

➡बांदा -विवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, कोर्ट की तारीख कर लौट रही विवाहिता का मिला शव, अपने ससुरालियों के खिलाफ विवाहिता ने किया था केस, परिजनों ने पति, अन्य ससुरालियों पर लगाया आऱोप, हत्या कर शव बंधे में फेंके जाने का लगाया आरोप, पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार अन्य की तलाश , विवाहिता का पति से तलाक का कोर्ट में चल रहा था केस, बबेरू कोतवाली क्षेत्र के आहार के पास बंधे का मामला

➡ललितपुर-गुंडई के बल पर दबंगों ने स्कूटी में लगाई आग, जलती हुई स्कूटी का वीडियो हुआ वायरल, पीड़ित युवक ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग, सदर कोतवाली अंतर्गत रोड़ा मार्ग की घटना

➡मेरठ -24 घंटे हड़ताल के बाद काम पर सफाई कर्मी, दीवाली से पहले सभी कर्मचारियों को मिलेगा वेतन, नगर आयुक्त के दखल के बाद काम पर लौटे कर्मी, BVG के कर्मी वेतन न मिलने पर हड़ताल पर गए थे, 24 घंटे नगर निगम में कूड़ा उठाने का काम नहीं हुआ, मेरठ के 73 वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा उठाते हैं BVG कर्मी

➡मेरठ -दिनदहाड़े घर को निशाना बनाकर फायरिंग, मुंह बांधकर आए गुंडों ने सीधे फायरिंग की, घर के बाहर लगे CCTV, बिजली मीटर को तोड़ा, जान बचाकर घर में बंद पिता, बेटे पर की फायरिंग, दिनदहाड़े घर में बंद युवक के कत्ल का ऐलान किया, दीवाली तक गोविंद को सरेआम कत्ल का ऐलान, भावनपुर के जयभीम नगर में गुंडों का नंगा नाच

➡बहराइच-बहराइच में आरोपी अब्दुल हमीद को PWD का नोटिस , बहराईच हिंसा मामले में मुख्य आरोपी है अब्दुल हमीद, अवैध निर्माण को लेकर PWD ने नोटिस जारी किया है, आरोपी अब्दुल हमीद के वकील कलीम हाशमी का बयान, परेशान करने के लिए नोटिस भेजे जा रहे हैं- वकील, आरोपी जेल में है,उसे नोटिस देना चाहिए था-वकील, वे चाहते हैं अवैध रूप से घर तोड़ो- वकील, अपना पक्ष रखने का मौका नहीं दे रहे हैं- वकील, जो व्यक्ति जेल में है,उसका घर लूटा जा रहा है-वकील, वह अपने दस्तावेज कैसे जमा करेगा- वकील, शीर्ष अदालत के आदेशों का पालन करना चाहिए-वकील, आरोपी को अपना पक्ष रखने का मौका देना चाहिए-वकील

➡नोएडा-जेपी कॉसमॉस सोसाइटी में 11वीं मंजिल गिरी युवती , युवती की मौके पर मौत होने से आसपास मचा हड़कंप, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, परिजनों का आरोप युवती को गिराया गया , घरेलू सहायिका का काम करती थी मृतक युवती, सेक्टर 134 की जेपी कॉसमॉस सोसायटी में हंगामा

➡बहराइच -48 घंटे में 23 मकानों पर चलेगा प्रशासन का बुलडोजर, लोगों ने खुद से अपना आशियाना उजाड़ना किया शुरू, दुकानों से टीन, घर का सामान हटाया जाना हुआ शुरू, सरकारी जमीन पर निर्माण का हवाला देते हुए नोटिस, नोटिस चस्पा कर 3 दिन में मकान खाली करने का आदेश, 20 मुस्लिम और 3 हिंदुओं के मकान पर चलेगा बुलडोजर, अब्दुल हमीद के घर पर चलेगा प्रशासन का बुलडोजर, अब्दुल हमीद रामगोपाल मिश्रा की हत्या का आरोपी है

➡कुशीनगर – मंदिरों के पुजारियों को प्रतिमाह मिलेगा मानदेय-मंदिरों की सेवा के लिए हर माह मिलेगा 1500 रुपए, साधु संत सेवा योजना के नाम से शुरू हुई योजना, बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से पारित हुई योजना, साधु-संतों ने नगर पालिका के प्रति आभार जताया, कुशीनगर में नगर पालिका परिषद पडरौना का मामला.

➡शाहजहांपुर-सरकारी राशन में मिट्टी मिलाए जाने का मामला, लखनऊ से जांच टीम शाहजहांपुर पहुंची, एफसीआई रौसर कोठी में चल रही जांच, 5 अधिकारियो की हो चुकी है निलंबित की संतुति, FCI और खाद्य विपणन विभाग के है 5 अधिकारी , जांच टीम में घोटाले बाज आरोपी भी शामिल, 3 और अधिकारियों की हो चुकी है निलंबन की संतुति, डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह के आदेश पर हुई कार्रवाई

➡मेरठ-रेस्टोरेंट में बैठी युवती के गोली लगने का मामला, रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी की फुटेज आई सामने, नाबालिग कर्मचारी से खेल-खेल में दबा पिस्टल का ट्रिगर, पैर में गोली लगते ही जमीन पर गिरी युवती,गंभीर घायल, रेस्टोरेंट संचालक की लापरवाही, टेबल पर रखी पिस्टल, पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक, नाबालिग को हिरासत में लिया
संचालक की लाइसेंसी पिस्टल भी की गई जब्त, भाई के साथ रेस्टोरेंट संचालक से मिलने गई थी युवती, थाना पल्लवपुरम क्षेत्र स्थित एक रेस्टोरेंट का मामला

➡देहरादून-1 लाख के इनामी को STF ने किया गिरफ्तार , 2004 में हरिद्वार के एक बैंक में हुई थी डकैती , , शातिर आरोपी उदय 20 साल बाद आया पकड़ में, मामले में 3 आरोपी 2004 में हुए थे अरेस्ट, टीपू नामक आरोपी का 2004 में हुआ था एनकाउंटर, तमिलनाडु में सड़क किनारे कपड़े बेच रहा था आरोपी

➡देहरादून-देहरादून सचिवालय में अहम बैठक हुई शुरू, CM धामी, नीति आयोग उपाध्यक्ष कर रहे बैठक, बैठक में शासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद, विकास की महत्वपूर्ण योजनाओं पर हो रही बैठक

➡महाराष्ट्र-महाराष्ट्र में आक्रामक चुनाव प्रचार कर रहे अखिलेश यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 12 सीटों की डिमांड कर दी, हम कभी कभी कम सीटों पर संतुष्ट हो जाते हैं- अखिलेश

Report Saikh Faizur Rahman..

 

Shashank Yadav
Author: Shashank Yadav

Read More

दुल्हन लाने से पहले घर की छत पर चढ़ गए दो दूल्हे… हवा में उड़ा दिए 20 लाख

गोरखपुर। सिद्धार्थनगर में शादी का ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देख आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे। यहां दो भाइयों की एक ही दिन शादी थी। लेकिन बारात निकलने से पहले दोनों ने घर की छत पर जाकर ऐसा काम किया कि नीचे भीड़ एकत्रित हो गई। ऐसा भी क्या कर डाला दोनों ने

Read More »

BJP का सिंहासन अब हिल रहा है !

BJP का सिंहासन अब हिल रहा है ! कुंदरकी के थाना अध्यक्ष, मीरापुर पुलिस अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह,डीसीपी सेंट्रल कानपुर, इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट, कर्नलगंज इंस्पेक्टर ऐसे अधिकारी सरकार के साथ मिलकर बेईमानी करवा रहे हैं.. कानपुर के कमिश्नर से बात हुई मैने कहा कम से कम कैरियर के आखिरी दौर में दाग लगवा के

Read More »

मिशन शक्ति के विशेष अभियान के तहत कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु महिलाओं/बालिकाओं को किया जागरुक ।

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान (फेज-05) के तहत पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के दृष्टिगतः- आज दिनांक 21.11.2024 को जनपद आजमगढ़ के समस्त थानो में गठित मिशन शक्ति टीम द्वारा महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान

Read More »

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की मनाई गई जयंती

जिला सागर मध्यप्रदेश आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती मनाई गई इस अवसर पर उपस्थित होकर कांग्रेस जनों ने स्व इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके योगदान को याद किया और अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन किया उपस्थित कांग्रेस जनों में प्रमुख रूप से बरिस्ठ कांग्रेस

Read More »